*मृत्यु एवं इमरजेंसी केसेज़ के लिए शुरू हुई लाॅक डाउन ई-पास की सुविधा*
* परमिशन के लिए अब कलेक्ट्रोरेट की नहीं लगानी पड़ेगी दौड़*
*प्रत्येक व्यक्ति को पृथक-पृथक जनरेट करना होगा पास*
इंदौर,8 अप्रैल 2020
जिला प्रशासन ने मृत्यु एवं अन्य इमरजेंसी परिस्थितियों के लिए ऑनलाइन पास की सुविधा शुरू की है। पास प्राप्त करने के लिए https://epass.egovernments.org/citizen/ पोर्टल पर लॉक डाउन ई- पास के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस पोर्टल में व्यक्ति को उसका मोबाइल नंबर, नाम एवं राज्य का नाम दर्ज कराना होगा।
कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने बताया कि मेडिकल इमरजेंसी की परिस्थिति में मरीज के साथ जाने वाले हर व्यक्ति को प्रथक से पास प्राप्त करना अनिवार्य है। पोर्टल पर लाॅक डाउन ई-पास की सुविधा 9 अप्रैल 2020 को सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ होगी। उन्होंने बताया कि यह सुविधा आम व्यक्तियों को इमरजेंसी परिस्थिति में परेशानी ना हो, इसके लिए शुरू की गई है। इस पास के द्वारा पुलिस अधिकारी व्यक्ति को कर्फ्यू के दौरान परिवहन करने की अनुमति दे सकेंगे।