खण्डवा में कोरोना के पॉजिटिव मरीज 5 हुए

खण्डवा में कोरोना के पॉजिटिव मरीज 5 हुए


1 स्थानीय है, जबकि 4 अन्य कर्नाटक के जमाती हैं, जो यहां मक्का मस्जिद में रुके हुए थे


खंडवा जिले में कोरोना वायरस के 5 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं।
 इनमें से पहला मरीज 34 वर्ष का व्यक्ति है जिसे 3 दिन से बुखार था एवं उसके पिताजी जेद्दा से 12 मार्च को लौटे थे। मरीज की हालत अभी स्थिर है। उसे स्वास्थ्य द्वारा जारी मार्गदर्शिका के अनुसार खण्डवा के कोरोना केयर सेंटर में भर्ती कर दिया गया है।
        कलेक्टर  श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने बताया कि इसके अलावा खंडवा की मक्का मस्जिद में रुके हुए जमात के 17 में से 4 अन्य व्यक्ति भी  पॉजिटिव पाए गए हैं । जबकि शेष अन्य की रिपोर्ट नेगेटिव है। सभी जमाती स्वस्थ हैं एवं कर्नाटका प्रदेश के रहने वाले हैं। इन सभी प्रकरणों के बारे में जानकारी प्राप्त होते ही इनके निवास एवं आसपास के स्थल को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है,  एवं इनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी गई है। जिला प्रशासन ने सर्वे की कार्रवाई आज सुबह से टीम बनाकर प्रारंभ कर दी है। खंडवा में कर्फ्यू भी लागू कर दिया गया है।