कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर*  

*कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर*



*भ्रामक समाचार(Fake News) फैलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु इस्तेमाल करें सिटीजन कॉप एप (Citizon Cop App): पुलिस महानिरीक्षक*



कोरोना के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में इस समय यह अत्यन्त महत्वपूर्ण है कि किसी के व्दारा भ्रामक/अपुष्ट खबरें (Fake News) प्रसारित न हों ताकि एक ओर तो लोगों तक सही व तथ्यात्मक जानकारी ही पहुँचे, वहीं दूसरी ओर इस तरह की खबरों से प्रशासन एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में भ्रामक अवधारणा विकसित न हो । इन्हीं चीजों को मद्देनजर रखते हुए पुलिस विभाग ने सिटीजन कॉप के श्री राकेश जैन से अनुरोध कर इस एप में एक नयी functionality जोडी  है जिसके माध्यम से लोग भ्रामक समाचारों (Fake News)के बारे में क्राईम ब्रांच स्थित साईबर सेल के पोर्टल तक पहुंच सकते हैं। जो कि सूचना प्राप्त होने के पश्चात उस सम्बन्ध में तत्काल आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करेंगे । 
इस एप का इस्तेमाल करने वाले लोगों को अपना मोबाईल नंबर पुलिस को देने की आवश्यकता नहीं है। यह इस एप में ही निहित है कि सूचनाकर्ता का नाम गोपनीय रहेगा। 
इसके अलावा शीघ्र ही पुलिस इस एप के माध्यम से कोविड-19 से सम्बन्धित सूचनायें जिसमें कि पुलिस का हस्तक्षेप वांछित हो इसके लिए अलग से एक feature introduce करने जा रही है जिससे लोग उनके क्षेत्र में व्याप्त अव्यवस्थाओं के सम्बन्ध में सूचित कर सकेंगे।  कोरोना के सस्पेक्ट एवं कोरोना से संबंधित संदेह जनक परिस्थितियों को पुलिस तक पहुंचा सकेंगे एवं  पुलिसिंग व्यवस्था को उनके क्षेत्र में बेहतर बनाया जा सके इसके संबंध में सुझाव दे सकेंगे। लोगों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक लोग अपने मोबाईल में इस एप को डाउन लोड कर इसको उपयोग में लें और पुलिस व्दारा कोरोना के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान में पुलिस के आँख, नाक, कान की तरह काम करते हुए पुलिस के सहयोगी बने।


Popular posts
राजनीतिज्ञों, पीने के पानी की चिंता करो*  
संजय जैन को मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस के प्रांत अध्यक्ष माननीय वीरेंद्र खोगल जी ने प्रांतीय कार्यकारिणी में उप प्रांत अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है
Image
25 बार चिदम्बरम को जमानत देने वाले न्यायाधीश की भी जांच होनी चाहिये ये माजरा क्या है.? काँग्रेस द्वारा किया गया विश्व का सबसे बड़ा घोटाला खुलना अभी बाकी है......बहुत बड़े काँग्रेसी और ब्यूरोक्रैट्स पकड़े जायेंगे। इसलिये चिदम्बरम को बार -बार जमानत दी जा रही है।*
श्रीकृष्ण ने प्रण किया था कि मैं शिशुपाल के 100 अपमान क्षमा करूंगा अर्थात उसे सुधरने के 100 मौके दूंगा। लेकिन यह प्रण क्यों किया था? इसके लिए पढ़िये पुरी कथा।  
Taiwan’s AI Solutions and Cyber Security ProductsFlourish amid Growing Global Trend
Image