ज्यादातर नए क्षेत्रों में मिले कोरोना पॉजिटिव मरोजों की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री पाई गई है डॉ प्रवीण जड़िया सीएमएचओ*

*ज्यादातर नए क्षेत्रों में मिले कोरोना पॉजिटिव मरोजों की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री पाई गई है डॉ प्रवीण जड़िया सीएमएचओ*



कोरोना संक्रमण की चपेट में आये एक डॉक्टर की आज से मौत की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई है। प्राइवेट प्रैक्टिसनर डॉ. शत्रुधन पंजवानी पिछले दिनों कोरोना पाजिटिव पाये गये थे। और उनका उपचार पहले गोकुलदास में उसके बाद सीएचएल में चल रहा था और फिर उन्हें अरविंदों में शिफ्ट किया था। लेकिन आज सुबह उनकी मृत्यु हो गई। इस तरह इंदौर में अभी तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 22 तक पहुंच गई हैं। डॉ. पंजवानी इंदौर के रुपराम नगर में रहते थे। वहीं इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रवीण जड़िया ने कहा है कि जिले के नए क्षेत्रों में आए  कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से अधिकांश की कांटेक्ट हिस्ट्री सामने आई है। यह मरीज भी पुराने कोरोना पॉजिटिव मरीजों से कहीं ना कहीं संपर्क में आए थे।