मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ उज्जैन की जिला इकाई के चुनाव संपन्न ll. रामचंद्र गिरी जिला अध्यक्ष एवं राजेंद्र अग्रवाल महासचिव निर्वाचित l.
उज्जैनl मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ उज्जैन जिला इकाई के चुनाव संपन्न हुए प्रांतीय अध्यक्ष शलभ जी भदोरिया के निर्देश पर निर्वाचन अधिकारी अरुण राठौर में 25 फरवरी 2020 को जिला कार्यालय पर सदस्यों की उपस्थिति में जिला अध्यक्ष के चुनाव संपन्न करवाएं प्रक्रिया में साथी इंदर सिंह चौधरी ने रामचंद्र गिरी के नाम का प्रस्ताव प्रस्तुत किया उसके पश्चात रामचंद्र गिरी के समर्थन में मनीष पांडे ने अपना मत दिया l 15 मिनट तक किसी अन्य उम्मीदवार का प्रस्ताव नहीं आने पर निर्वाचन अधिकारी राठौर ने सर्व अनुमति से रामचंद्र गिरी को निर्विरोध जिला अध्यक्ष घोषित कर दियाl इस दौरान संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा एवं संभागीय अध्यक्ष राजेंद्र राठौड़ उपस्थित थे निर्वाचन प्रक्रिया के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामचंद्र गिरी ने साथी पत्रकार राजेंद्र अग्रवाल को महामंत्री पद पर मनोनीत किया दोनों पदाधिकारियों का स्वागत किया गया इस दौरान अरुण भोपाले ,विजय ठाकुर, सतीश गौड, उदय सिंह चंदेल ,मनीष झाला ,पवन अग्रवाल ,दिनेश चौहान ,अमित नागर ,दिनेश मालवीय मनीष पांडे इंदर सिंह चौधरी आदि मौजूद थे l
मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ उज्जैन की जिला इकाई के चुनाव संपन्न ll. रामचंद्र गिरी जिला अध्यक्ष एवं राजेंद्र अग्रवाल महासचिव निर्वाचित l.