*खंडवा में वाहन दुर्घटना..बाल बाल बचे प्रदेश के 2 मंंत्री..बाल बाल बचे*
*तुलसी सिलावट,सचिन यादव,अरुण यादव..नेताओं के वाहन हुए दुर्घटनाग्रस्त।*
*खंडवा। शहर के पास कार दुर्घटना में मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार के दो कैबिनेट मंत्री और एक पूर्व सांसद बाल-बाल बच गए।*
जानकारी के अनुसार मूंदी क्षेत्र में यह दुर्घटना हुई । इस गाड़ी में स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट, कृषि मंत्री सचिन यादव के साथ पूर्व सांसद अरुण यादव सवार थे।
बताया जाता है कि मंत्री की कार को स्कॉर्पियो वाहन ने टक्कर मार दी। जिले के मूंदी से जय किसान ऋण कार्यक्रम समाप्त कर लौट रहा था मंत्री का काफिला।
बताया जाता है कि जब मंत्री कार्यक्रम से लौट रहे थे तभी यह दुर्घटना हुई। मंत्रियों का काफिला जब नागचून क्षेत्र मे बने हेलिपेड की ओर जा रहा था तभी रास्ते में उनके वाहन से एक स्कार्पियो कार टकरा गई।