स्कूल के दोस्त जिंदगी भर याद रहते हैं l उनके साथ जुड़ी खट्टी मीठी यादें ,हमेशा एक दूसरे से जोड़े रखती हैl समय के साथ लोग बिछड़ जाते हैं l लेकिन कुछ दोस्त ऐसे भी होते हैं l जो साल में एक बार जरूर मिलते हैं l
इंदौर के बाल विनय मंदिर स्कूल बेच 86 के विद्यार्थियों का वार्षिक रीयूनियन कार्यक्रम बायपास स्थित भंडारी रिजॉर्ट में आयोजित किया गया l यहां 86 बैच के लगभग 65 विद्यार्थी अपने परिवार के साथ इकट्ठा हुए , और स्कूल की यादें ताजा करते हुए , एक दूसरे के साथ जमकर मौज मस्ती के साथ संगीत का भी आनंद लिया और इन 34 साल पुराने स्कूल के साथियों ने महफिल को और रंगीन कर दिया l
बाल विनय मंदिर स्कूल के इन विद्यार्थियों ने 11 साल पहले मिलने का सिलसिला शुरू किया था , और साल में एक बार सभी विद्यार्थी एकजुट होकर इस तरह अपने स्कूल की बातों को एक-दूसरे शेयर करते है साथ ही स्कूल के दिनों को याद करते हुए यही कहते हैं ,कि
कोई लौटा दे मेरे बीते हुए दिन.....
पुराने विद्यार्थियों को एकजुट करने की यह पहल में इस बार जो विद्यार्थी यहां नहीं पहुंच पाए उन्होंने अपनी शुभकामनाओं के साथ मिठाइयां जरूर पहुंचाई और अगले वर्ष फिर आने का वादा किया. बाल विनय मंदिर स्कूल के 86 बेच के यह विद्यार्थी फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से एक दूसरे से जुड़े रहते हैं। इस तरह वे दोस्ती बनाए हुए हैं और सभी को यही संदेश देते हैं कि वह भी इसी तरह अपने साथियों के साथ जुड़े रहे।