सेंट्रल जेल में श्रीमद भागवत कथा का लाभ उठा रहे है कैदी l

सेंट्रल जेल में इन दिनों पूरी तरह भक्ति का माहौल बना हुआ है यहां कैदी जमकर   थिरक रहे हैं। यहां विगत 5 जनवरी से चल रही श्रीमद् भागवत कथा में कैदी पूरी तरह से लीन है l और अपने सुख-दुख भुलाकर भाईचारे की मिसाल देते हुए एक दूसरे का सुख- दुख बांट रहे हैं l
मनु मेमोरियल शिक्षण समिति द्वारा आयोजित भागवत कथा में यहां के कैदियों के चेहरे पर खुशी की वह  झलक दी है जो देखते ही बनती है l   आयोजक सरिता काला ,विनीता तिवारी के सराहनीय प्रयास से जेल में 5 जनवरी से 11 जनवरी तक भागवत कथा आयोजन किया जा रहा है 4 दिन भगवत कथा का श्रवण कर रहे इन कैदियों को दोपहर 2:00 बजे का बेसब्री से इंतजार रहता है l जब संगीत की धुन पर भागवत कथा होती है  कैदियों ही नहीं जेल के अधिकारियों को भी भागवत कथा इतनी रास आ रहे हैं l कि वह पूरे 2 घंटे या भक्ति पांडाल में महिला कैदी और पुरुष के बीच के बैठने की अलग-अलग व्यवस्था की गई है l बड़े-बड़े स्पीकर लगाए गए हैं l जिससे भागवत कथा जेल के चारों ओर कैदियों के  कान में पहुंचती है l जेल अधीक्षक राकेश भांगरे और उप जेल अधीक्षक लक्ष्मण सिंह भदौरिया का मानना है l कि इस तरह जेल में धार्मिक आयोजन करने से कैदियों की मनोदशा बदलती है l


Popular posts
राजनीतिज्ञों, पीने के पानी की चिंता करो*  
पूर्व डीजीपी मुकर्जी हुए पंच तत्व में विलीन।
Image
संजय जैन को मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस के प्रांत अध्यक्ष माननीय वीरेंद्र खोगल जी ने प्रांतीय कार्यकारिणी में उप प्रांत अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है
Image
25 बार चिदम्बरम को जमानत देने वाले न्यायाधीश की भी जांच होनी चाहिये ये माजरा क्या है.? काँग्रेस द्वारा किया गया विश्व का सबसे बड़ा घोटाला खुलना अभी बाकी है......बहुत बड़े काँग्रेसी और ब्यूरोक्रैट्स पकड़े जायेंगे। इसलिये चिदम्बरम को बार -बार जमानत दी जा रही है।*
श्रीकृष्ण ने प्रण किया था कि मैं शिशुपाल के 100 अपमान क्षमा करूंगा अर्थात उसे सुधरने के 100 मौके दूंगा। लेकिन यह प्रण क्यों किया था? इसके लिए पढ़िये पुरी कथा।