संजय जैन को मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस के प्रांत अध्यक्ष माननीय वीरेंद्र खोगल जी ने प्रांतीय कार्यकारिणी में उप प्रांत अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है

भाई संजय जैन को मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस के प्रांत अध्यक्ष माननीय वीरेंद्र खोगल जी ने प्रांतीय कार्यकारिणी में उप प्रांत अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है संजय जैन भोरासा में नगर पंचायत में लेखापाल के पद पर कार्यरत हैं पूर्व में भाई संजय इंदौर जिला कार्यकारिणी मैं जिला महामंत्री है इनकी नियुक्ति पर माननीय विरेंद्र खोगलजी प्रांत अध्यक्ष मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेश का आभार माना श्री जैन के उपरांत अध्यक्ष बनने पर भाई दिलीप शिंदे युसूफ खान महेश गोठवाल अध्यक्ष इंदौर लतीफ खान गौरव  रमेश सोनकर भाई अशोक मालवीय संभागीय अध्यक्ष मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेश इंदौर संभाग में वीरेंद्र खोगल जी का आभार माना एवं श्री जैन को बधाई दी इंदौर जिला संरक्षक लतीफ खान ने भी आभार माना


Popular posts
राजनीतिज्ञों, पीने के पानी की चिंता करो*  
पूर्व डीजीपी मुकर्जी हुए पंच तत्व में विलीन।
Image
25 बार चिदम्बरम को जमानत देने वाले न्यायाधीश की भी जांच होनी चाहिये ये माजरा क्या है.? काँग्रेस द्वारा किया गया विश्व का सबसे बड़ा घोटाला खुलना अभी बाकी है......बहुत बड़े काँग्रेसी और ब्यूरोक्रैट्स पकड़े जायेंगे। इसलिये चिदम्बरम को बार -बार जमानत दी जा रही है।*
श्रीकृष्ण ने प्रण किया था कि मैं शिशुपाल के 100 अपमान क्षमा करूंगा अर्थात उसे सुधरने के 100 मौके दूंगा। लेकिन यह प्रण क्यों किया था? इसके लिए पढ़िये पुरी कथा।