PTC इंदौर में FXB INDIA के तत्वावधान में ह्यूमन ट्रेफकिंग, जेजे एक्ट एवं पॉक्सो एक्ट संबंधी 05 दिवसीय कार्यशाला संपन्न

PTC इंदौर में FXB INDIA के तत्वावधान में ह्यूमन ट्रेफकिंग, जेजे एक्ट एवं पॉक्सो एक्ट संबंधी 05 दिवसीय कार्यशाला संपन्न
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के पुराना सभागृह में दिनांक 20-01-2020 से 24-01-2020 तक पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कान्त विद्यार्थी के निर्देशन में श्री सत्यप्रकाश, प्रोग्राम मैनेजर ,(FXB INDIA SURAKSHA ) नई दिल्ली के सहयोग से 73 वें सत्र के प्रशिक्षणार्थियों को ह्यूमन ट्रेफकिंग, जेजे एक्ट एवं पॉक्सो एक्ट संबंधी 05 दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई।
 कार्यशाला में पधारें मुख्य अतिथि FXB INDIA के श्री सत्यप्रकाश प्रोगा्रम मैनेंजर एवं उनकी टीम ए वुंगरेसो शांग प्रोगाम ऑफिसर, खोइनेजेम सुनील मेइटे प्रोजेक्ट ऑफिसर द्वारा ह्यूमन ट्रेफकिंग,जेजे एक्ट एवं पाक्सो एक्ट संबंधी जानकारियों से प्रशिक्षणार्थियों को अवगत कराया गया। 
 पुलिस अधीक्षक श्री विद्यार्थी द्वारा अपने संबोधन में कार्यशाला में पधारें मुख्य अतिथि FXB INDIA के श्री सत्यप्रकाश प्रोगा्रम मैनेंजर एवं उनकी टीम द्वारा ह्यूमन ट्रेफकिंग, जेजे एक्ट एवं पाक्सो एक्ट संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया गया। आप सभी प्रशिक्षणार्थियों को इन सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को ग्रहण कर अपने-अपने कार्यक्षैत्र में नियमानुसार कार्यवाही की जाना है। 
म.प्र. के सभी प्रशिक्षण संस्थानों में आपकी टीम द्वारा जो महत्वपूर्ण कार्यशाला आयोजित की जा रही है जिससे कई प्रशिक्षणार्थीगण लाभान्वित हो रहे है उसके लिए आपकी संपूर्ण टीम बधाई की पात्र है। 
समस्त प्रशिक्षणार्थियों से उक्त कार्यशाला के संबंध में पुछे जाने पर पर प्रशिक्षणार्थियों द्वारा कार्यशाला में समस्त महत्वपूर्ण जानकारियों से लाभान्वित होना बताया गया],साथ ही बताया कि कार्यशाला में जानकारियों को विस्तृत तरीके से समझने मे कार्यशाला का समय और बढाया जाना चाहिये। 
 इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया] अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रणजीत सिंह चौहान, समस्त उप पुलिस अधीक्षक],रक्षित निरीक्षक,सुबेदार,समस्त अधिकारी/कर्मचारी एवं प्रशिक्षणार्थीगण उपस्थित रहें।


Popular posts
संजय जैन को मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस के प्रांत अध्यक्ष माननीय वीरेंद्र खोगल जी ने प्रांतीय कार्यकारिणी में उप प्रांत अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है
Image
हजारों साल पहले के जीवाश्म और महात्मा गांधी से जुड़ी दुर्लभ वस्तुओं के देखने का मौका।
Image
Taiwan’s AI Solutions and Cyber Security ProductsFlourish amid Growing Global Trend
Image
<no title>श्रीराम ताम्रकर स्मृति फिल्म प्रसंग में 'नई सदी के सिनेमा' और 'साम्प्रदायिकता के विरूद्ध सिनेमा' पर की गई बात 
Image
स्टीलिंग" (फ़ीचरिंग बौ मैन) रे ने ऊर्जा से भर देने वाले अपने पहले इलेक्ट्रॉनिक सिंगल "स्टीलिंग" के साथ डेब्यू किया
Image