पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी ने कार्यकर्ताओं को किया “राजीव गाँधी स्मृति सम्मान” से सम्मानित। 

 


कांग्रेस के संघर्षशील सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मान 


पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी ने कार्यकर्ताओं को किया “राजीव गाँधी स्मृति सम्मान” से सम्मानित।


"राजीव के सिपाही" के बैनर तले भोपाल के गाँधी भवन में मध्य प्रदेश काँग्रेस के सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं के सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया यह कार्यक्रम देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की स्मृति में किया जाता है मध्य प्रदेश काँग्रेस आई.टी सेल के पूर्व अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र बाजपेयी कार्यक्रम के संयोजक व अजय सिंह चौहान कार्यक्रम के सह-संयोजक थे कार्यकर्ताओं के सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम में समूचे प्रदेश के कोने कोने के निष्ठावान और सोशल मीडिया में सक्रीय कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में सहभागिता की उन्होंने बताया की कार्यक्रम में AICC दिल्ली से विशेष रूप से पधारे राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री राजीव त्यागी ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि  मध्यप्रदेश में  कार्यकर्ताओं के संघर्ष से ही काँग्रेस की सरकार बनी है उन्होंने अपने भाषण से पहले संविधान की प्रस्तावना को पढ़कर सुनाया उन्होंने कहा कि संविधान है तो हम है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह जी ने कार्यकर्ताओं के सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की उन्होंने कहा देश मे फासीवादी और विभाजनकारी ताकतों  से डटकर मुकाबला करना पड़ेगा उन्होंने कहा डरो मत लड़ो  गांधी जी की विचारधारा के अनुसार अहिंसा के रास्ते पर चलकर देश की जनता की लड़ाई सबको मिलकर लड़ना चाहिए श्री दिग्विजय सिंह जी ने कहा में बधाई देता हूँ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ जी को उन्होंने स्पष्ठ शब्दों में कहा है कि मध्य प्रदेश में CAA और NRC नहीं लागू होगा अंत मे उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से "हिन्दू मुस्लिम भाई भाई" , हम सब एक है ,भारत माता की जय के नारे लगवाए श्री सिंह व राजीव त्यागी ने प्रदेश से आये विभिन्न कार्यकर्ताओं को राजीव गाँधी स्मृति सम्मान से सम्मानित किया कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम के सह-संयोजक प्रदेश काँग्रेस प्रवक्ता योगेन्द्र सिंह परिहार ने किया। इस अवसर पर पूर्व महापौर विभा पटेल,प्रदेश महासचिव साजिद अली व श्रीमती परीख परवार ,पूर्व आई.टी सेल अध्यक्ष विभा बिंदु,प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी, जितेंद्र मिश्रा,अमीनूल खान सूरी, अब्बास हफीज़, भोपाल जिले के कार्यवाहक अध्यक्ष कृष्णा घाडगे,राहुल सिंह राठौड़,मंचासीन थे कार्यक्रम के सफल संयोजन में टीम राजीव के सिपाही के कार्यकर्ताओं में विपिन गंगवाल,लखन बरेठा, मतीन खान,प्रशांत शर्मा,विवेक सोनी,महेश पटेल,अभिजीत ठाकुर,विकास पटेरिया, रोहित शर्मा,सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।