पश्चिम रेलवे के डॉ अम्बेडकर नगर के प्लेटफार्म नंबर एक को जल्द तैयार करें

इंदौर l पश्चिम रेलवे का सेक्शन रतलाम से खंडवा, अकोला सेक्शन जहाँ पहले मीटर गेज की गाड़ी चलती थी l उस सेक्शन को ब्रॉडगेज में बदलने के लिए 2008 व 2009 के बजट में मंजूरी हुई थी , और उस समय केंद्रीय मंत्री श्री लालू प्रसाद यादव थे , जिन्होंने इसकी मंजूरी दी थी l 20 वर्ष हो चुके लेकिन यह काम आज भी अधूरा पड़ा है l रतलाम से खंडवा की दूरी करीब 280 किलोमीटर है l जिस समय यही योजना मंजूर हुई थी , इसकी लागत लगभग 604 करोड़ रुपए थी ,आज इसकी लागत कई गुना बढ़ गई है l एक तरफ रेलवे प्रशासन अपने घाटे को कम करने के लिए योजनाएं बना रहा है l लेकिन दूसरी तरफ उसको यह घाटा नहीं दिखाई दे रहा है l 
 (1) डॉक्टर अंबेडकर नगर महू से ओमकारेश्वर तक मीटर गेज की गाड़ी चल रही है l वह 3 फेरे जाना और   3फेरे आना करती है l इस सेक्शन को जल्द से जल्द बंद कर देना चाहिए ,क्योंकि इसमें डीजल का खर्च भी नहीं निकल पाता l
 (2)  इंदौर से  अंबेडकरनगर के बीच मेमो गाड़ी या डेमो का एक रेक और दिया जाए , जिससे नौकरी पेशl, विद्यार्थी, मजदूरी करने वाले अप डाउनर्स अपने काम पर जाने की सुविधा मिल सकl
(3) जबकि डॉ अंबेडकरनगर इंदौर के बीच इलेक्ट्रिकल लाइन डाले हुए लगभग 2 वर्ष हो चुके हैं उसका भी उपयोग हो सके l 
 (4) डॉअंबेडकर नगर महू रेलवे स्टेशन पर एक नंबर प्लेटफार्म को मीटर गेज से ब्रॉड गेज लाइन में परिवर्तन किया जाए l जिससे महू स्टेशन से और भी गाड़ियां चलाई जा सके l जिससे स्टेशन इंदौर स्टेशन की समस्या का समाधान हो सकेl डॉक्टर अंबेडकर नगर महू स्टेशन पर कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है l उस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने की कार्यवाही करना चाहिएl इंदौर से रतलाम के बीच 2 घंटे तक कोई ट्रेन नहीं रहतीl एक ट्रेन का फेरा बढ़ाया जाए, जिससे यात्रियों को सुविधा हो l
     इंदौर महू रेल यात्री संघ के संयोजक अनिल डोली ने बताया कि यदि अतिरिक्त ट्रेन चलाई जाए , तो रेलवे का घाटा भी कम हो सकता है ,और यात्रियों को सुविधा भी मिल सकती है l काफी समय से डेली अप डाउन अर्थ मांग करते आ रहे हैं मेमू ट्रेन की जिससे चलाया जाना चाहिएl


Popular posts
राजनीतिज्ञों, पीने के पानी की चिंता करो*  
पूर्व डीजीपी मुकर्जी हुए पंच तत्व में विलीन।
Image
संजय जैन को मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस के प्रांत अध्यक्ष माननीय वीरेंद्र खोगल जी ने प्रांतीय कार्यकारिणी में उप प्रांत अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है
Image
25 बार चिदम्बरम को जमानत देने वाले न्यायाधीश की भी जांच होनी चाहिये ये माजरा क्या है.? काँग्रेस द्वारा किया गया विश्व का सबसे बड़ा घोटाला खुलना अभी बाकी है......बहुत बड़े काँग्रेसी और ब्यूरोक्रैट्स पकड़े जायेंगे। इसलिये चिदम्बरम को बार -बार जमानत दी जा रही है।*
श्रीकृष्ण ने प्रण किया था कि मैं शिशुपाल के 100 अपमान क्षमा करूंगा अर्थात उसे सुधरने के 100 मौके दूंगा। लेकिन यह प्रण क्यों किया था? इसके लिए पढ़िये पुरी कथा।