नगर सुरक्षा समिति के जिला प्रवक्ता श्री अमरजीत सूदन द्वारा बदमाश से चोरी के मोबाइल को बेचते हुये, मोबाइल को जप्त किया

 


नगर सुरक्षा समिति के जिला प्रवक्ता श्री अमरजीत सूदन द्वारा बदमाश से चोरी के मोबाइल को बेचते हुये, मोबाइल को जप्त किया


 इंदौर दिनांक 30.01.2020 को थाना संयोगितागंज पर नगर सुरक्षा समिति के जिला प्रवक्ता एवं सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत के पीआरओ श्री अमरजीत सूदन द्वारा एक मोबाइल सेमसंग एम 22 लाकर थाना पर जमा कराया एवं बताया कि बालाजी मंदिर के पास एक व्यक्ति मोबाइल को बेच रहा था तो मेरे द्वारा भी उससे पूछा गया कि मोबाइल कितने मे बेच रहा है तो उसने कहा कि जो भी हजार पन्द्राह सौ रुपये मिल जाये तो  मैने मोबाइल देखने के लिये उससे लिया मोबाइल देखा तो उसकी कीमत ज्यादा लगी तो मैने उसके कन्धे पर हाथ रखकर पूछा कि इतना मंहगा मोबाइल इतने सस्ते मे क्यो दे रहा है मोबाइल कहा से लाया है तो मुझे धक्का देकर भाग गया बाद श्री अमरजीत सूदन द्वारा उक्त मोबाइल थाने पर जमा करके जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभाते हुये  सरहानीय कार्य किया है ।


Popular posts
राजनीतिज्ञों, पीने के पानी की चिंता करो*  
पूर्व डीजीपी मुकर्जी हुए पंच तत्व में विलीन।
Image
संजय जैन को मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस के प्रांत अध्यक्ष माननीय वीरेंद्र खोगल जी ने प्रांतीय कार्यकारिणी में उप प्रांत अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है
Image
25 बार चिदम्बरम को जमानत देने वाले न्यायाधीश की भी जांच होनी चाहिये ये माजरा क्या है.? काँग्रेस द्वारा किया गया विश्व का सबसे बड़ा घोटाला खुलना अभी बाकी है......बहुत बड़े काँग्रेसी और ब्यूरोक्रैट्स पकड़े जायेंगे। इसलिये चिदम्बरम को बार -बार जमानत दी जा रही है।*
श्रीकृष्ण ने प्रण किया था कि मैं शिशुपाल के 100 अपमान क्षमा करूंगा अर्थात उसे सुधरने के 100 मौके दूंगा। लेकिन यह प्रण क्यों किया था? इसके लिए पढ़िये पुरी कथा।