*डॉ. विवेक बिंद्रा का बहुचर्चित प्रोग्राम बाउंस बैक रविवार, 19 जनवरी को इंदौर में*
*इंदौर 16 जनवरी, 2020*: जाने - माने मोटिवेशनल स्पीकर एवं बिज़नेस कोच डॉ. विवेक बिंद्रा रविवार, 19 जनवरी को इंदौर के अभय प्रशाल में अपने जाने - माने प्रोग्राम बाउंस बैक के माध्यम से उद्यमियों से बातचीत करेंगे।
बाउंस बैक के बारे में बड़ा बिज़नेस के इंदौर के चैनल पार्टनर श्री संदेश गुप्ता एवं श्री प्रशांत शर्मा ने बताया "इस लाइव सेमिनार में डॉ. बिंद्रा हमारे जीवन में आने वाली असफलताओं का सामना किस ढंग से करें और उन्हें सफलताओं में कैसे बदले, इस विषय पर विस्तार से बातचीत करेंगे| इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उद्यमी, युवक- युवतियां व कामकाजी व्यक्ति भाग लेंगे।"
बड़ा बिज़नेस के श्री कुणाल वर्मा ने बताया - डॉ विवेक बिंद्रा मोटिवेशनल स्पीकर होने के साथ साथ बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड के सी ई ओ भी हैं। बड़ा बिजनेस अपने यूज़र्स को विभिन्न व्यावसायिक रणनीतियों और रूपरेखाओं का व्यापक ज्ञान प्रदान करता है, जो भारतीय एसएमई को बड़े व्यवसाय खड़े करने और उन्हें सफल बनाने में मदद करता है। बड़ा बिजनेस श्री मोहनदास पई, श्री मनु जैन, श्री आर.सी. भार्गव और उनके जैसे कई और अरबपति, अनुभवी और सफल प्रशिक्षकों से सीखने के लिए एक आजीवन अवसर प्रदान करता है। बड़ा बिजनेस उद्यमियों को उद्यमिता के बारे में सब कुछ जानने (Everything about Entrepreneurship) का अवसर देता है जो कि दुनिया का सबसे किफायती उद्यमिता कार्यक्रम है|”
डॉ विवेक बिंद्रा का यू ट्यूब चैनल (उद्यमिता और नेतृत्व विकास के मामले में ) 10 मिलियन (1 करोड़) से अधिक सब्सक्राइबर वाला दुनिया का नंबर 1 - सबसे अधिक सब्सक्राइब्ड यूट्यूब चैनल है और यह प्रति दिन 15 से 20000 सब्सक्राइबर की दर से बढ़ रहा है।