*साइकिल पर सरकार...l*

*साइकिल पर सरकार...l*


मंत्री पटवारी के साथ दौरे पर निकले कलेक्टर
आनंद जैन इंदौर।आज शहरवासियों को एक अलग ही नजारा देखने को मिला। कारण आज सरकार के मंत्री के साथ कलेक्टर और कमिश्नर भी साईकिल चलाते नजर आए। उच्च शिक्षा,खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी सुबह 8 बजे राजीव गांधी चौराहे से राऊ तक  भ्रमण पर निकले।  राऊ विधानसभा के राजीव गांधी चौराहे, राऊ बायपास तक वे कलेक्टर लोकेश जाटव एवं नगर निगम कमिश्नर आशीष सिंह  के साथ साइकिल से घुमे। साथ ही उन्होंने इलेक्ट्रिक_बस का सफर कर आदर्श सड़क, पर्यावरण, स्वच्छ्ता एवं पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने का संदेश भी दिया। राऊ को आर्दश रोड की सौगात देने के लिए मंत्री पटवारी के साथ सरकार के कई अधिकारी भी इस दौरे में शामिल हुए।


Popular posts
राजनीतिज्ञों, पीने के पानी की चिंता करो*  
पूर्व डीजीपी मुकर्जी हुए पंच तत्व में विलीन।
Image
संजय जैन को मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस के प्रांत अध्यक्ष माननीय वीरेंद्र खोगल जी ने प्रांतीय कार्यकारिणी में उप प्रांत अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है
Image
25 बार चिदम्बरम को जमानत देने वाले न्यायाधीश की भी जांच होनी चाहिये ये माजरा क्या है.? काँग्रेस द्वारा किया गया विश्व का सबसे बड़ा घोटाला खुलना अभी बाकी है......बहुत बड़े काँग्रेसी और ब्यूरोक्रैट्स पकड़े जायेंगे। इसलिये चिदम्बरम को बार -बार जमानत दी जा रही है।*
श्रीकृष्ण ने प्रण किया था कि मैं शिशुपाल के 100 अपमान क्षमा करूंगा अर्थात उसे सुधरने के 100 मौके दूंगा। लेकिन यह प्रण क्यों किया था? इसके लिए पढ़िये पुरी कथा।