इन्दौर के पिसी हॉस्पिटल के सुरक्षाकर्मियों के द्वारा मारपीट की घटना सामने आ रहे है बताया जा रहा है कि जितेंद्र तिवारी देर रात पिसी सेठी हॉस्पिटल में किसी परिचित को देखने के लिए गए थे लेकिन वहां पर किसी बात को लेकर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें जमकर पिट दिया ,वह जब यह बात पिसी सेठी हॉस्पिटल के डॉक्टरों को लगी तो सुरक्षाकर्मियों से मारपीट के विरोध में उन्होंने काम बन्द कर लिया है। फिलहल जहा मरीज मारपीट करने वाले सुरक्षाकर्मियों पर करवाई की बात कह रहा है और वही अस्पताल के कर्मचारी मारपीट के दौर में विरोध में खड़े हो गए फिलहल अब देखना होगा कि अब किस तरह की करवाई करेगी पुलिस।
*पीसी सेठी हॉस्पिटल के सुरक्षाकर्मियों ने की मारपीट l*