*पीसी सेठी हॉस्पिटल के सुरक्षाकर्मियों ने की मारपीट l*


इन्दौर के पिसी हॉस्पिटल के सुरक्षाकर्मियों के द्वारा मारपीट की घटना सामने आ रहे है बताया जा रहा है कि जितेंद्र तिवारी देर रात पिसी सेठी हॉस्पिटल में किसी परिचित को देखने के लिए गए थे लेकिन वहां पर किसी बात को लेकर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें जमकर पिट दिया ,वह जब यह बात पिसी सेठी हॉस्पिटल के डॉक्टरों को लगी तो सुरक्षाकर्मियों से मारपीट के विरोध में उन्होंने काम बन्द कर लिया है। फिलहल जहा मरीज मारपीट करने वाले सुरक्षाकर्मियों पर करवाई की बात कह रहा है और वही अस्पताल के कर्मचारी मारपीट के दौर में विरोध में खड़े हो गए फिलहल अब देखना होगा कि अब किस तरह की करवाई करेगी पुलिस।


Popular posts
<no title>
Enjoy a breath of clean, fresh air with Taiwan Excellence¬
उक्त विचार राज्य आदर्श शिक्षक मंच द्वारा शा. उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मूसाखेड़ी में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में रस्म के अध्यक्ष श्री भगवतीप्रसाद पंडित ने व्यक्त किये
Image
स्टीलिंग" (फ़ीचरिंग बौ मैन) रे ने ऊर्जा से भर देने वाले अपने पहले इलेक्ट्रॉनिक सिंगल "स्टीलिंग" के साथ डेब्यू किया
Image
इंदौर शहर की सीमा तथा आसपास के लगे हुए ग्रामों में काटी जा रही कालोनियों/भूमियों के भौतिक सत्यापन हेतु दो दिवसीय अभियान आज से