निगम द्वारा रिमूव्हल कार्यवाही
इन्दौर, । निगम रिमुव्हल विभाग द्वारा झोन 13 अंतर्गत डी मार्ट के पास योजना क्रमाक 97 भाग 4 में नवभारत गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित इंदौर द्वारा प्रस्तावित सउक पर किए गए अवैध निर्माण को इंदौर विकास प्राधिकरण की मांग पर प्रस्तावित सडक की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर दो पक्के कमरो का निर्माण तथा शेड का निर्माण किया गया था, जिसे रिमूव्हल किया गया। कार्यवाही के दौरान भवन निरीक्षक श्री राजेश चैहान, सहायक रिमूव्हल अधिकारी श्री कृष्णा श्रीवास्तव, सहायक श्री रवि वानखेडे व श्री निलेश पण्डया उपस्थित थे।
इसके साथ ही झोन 12 के अंतर्गत छांवनी में चमेलीदेवी अस्पताल रेडक्रास ब्लक बैंक के पास अनूप पिता दिलीप द्वारा भवन की बाउण्डीवाॅल से लगकर एक पक्की दुकान का निर्माण किया गया था, जिसको निगम रिमूव्हल गैंग द्वारा तोडकर हटाया गया तािा सडक की भूमि मुक्त कि गई। इसके साथ ही कुछ व्यक्तियो द्वारा मारूति कार जैसं कंउम वाहन भी खडे कर रखे थे, जिसे हटाया गया तथा दीवार के काॅर्नर पर पतरे की गुमटी बनाकर प्रतिबंधित प्लास्टिक के डिस्पोजल आयटम का व्यवसाय किया जा रहा था, उसे भी निगम रिमूव्हल गैंग द्वारा हटाया गया। कार्यवाही के दौरान भवन अधिकारी श्री ओपी गोयल, भवन निरीक्षक श्री अजय सिंग करारे, सहायक रिमुव्हल अधिकारी श्री दिनेश सनोटिया, सहायक दिनेश तलनीकर उपस्थित थे।
निगम द्वारा रिमूव्हल कार्यवाही