कुख्यात बदमाश शरद गुरु पर रासुका*

*कुख्यात बदमाश शरद गुरु पर रासुका*


इंदौर। पुलिस अधीक्षक  मोहम्मद युसूफ कुरैशी द्वारा माफिया तत्वों के साथ आदतन अपराधियों के विरूद्ध  सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए । इसी के मद्देनजर नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा निहित उपाध्याय के मार्गदर्शन में क्षेत्र के कुख्यात  बदमाश शरद गुरु पिता सुरेन्द्र मराठा नि सुंदर नगर के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही की गई। बदमाश शरद गुरु के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रों में हत्या,हत्या का प्रयास,मारपीट,धमकी देने,अवैध शस्त्र रखने जैसे गम्भीर  अनेकों  अपराध पंजीबद्ध है। बदमाश द्वारा लोगों को डरा धमकाकर रूपयों की अवैध वसूली की शिकायतें भी आई थी।आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने व पीड़ित क्षेत्र के लोगों को इसके भय  से मुक्त करने हेतु आरोपी शरद गुरु के विरूद्ध रासुका की कार्रवाई कर जिला दण्डाधिकारी द्वारा उसका गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया। हीरानगर पुलिस द्वारा उक्त बदमाश को गिरफ्तार कर  सेन्ट्रल जेल भोपाल में भेजा गया ।