कुख्यात बदमाश दिनेश पुरी आबकारी व्रत भोई मोहल्ला की गिरफ्त में l

कुख्यात बदमाश दिनेश पुरी आबकारी व्रत भोई मोहल्ला की गिरफ्त में▪▪▪▪▪


सहायक आयुक्त आबकारी जिला इंदौर श्री राज नारायण सोनी के मार्गदर्शन में जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान 'ग्रीन सर्कल क्लीन' सर्कल के तहत आज दिनांक 16 दिसंबर 2019 को व्रत भाई मोहल्ला के उप निरीक्षक Nitin Ashapure एवं टीम द्वारा कुख्यात बदमाश नगीन नगर निवासी दिनेश पुरी के घर दबिश देकर 11 पेटी देसी मदिरा बरामद कर आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया,
उक्त कार्रवाई में मुख्य आरक्षक बालमुकुंद गौड़ ,जीएस भदोरिया आरक्षक मुकेश रावत ओपी साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा


ज्ञातव्य है पूर्व में भी गुंडा अभियान के तहत दिनेश पुरी के मकान को एक बार  तोड़ा भी जा चुका है, बदमाशी के साथ ही आरोपी अवैध मदिरा संबंधी गतिविधियों में संलग्न रहा है इसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अनेकों केस दर्ज हैं


Popular posts
राजनीतिज्ञों, पीने के पानी की चिंता करो*  
पूर्व डीजीपी मुकर्जी हुए पंच तत्व में विलीन।
Image
संजय जैन को मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस के प्रांत अध्यक्ष माननीय वीरेंद्र खोगल जी ने प्रांतीय कार्यकारिणी में उप प्रांत अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है
Image
25 बार चिदम्बरम को जमानत देने वाले न्यायाधीश की भी जांच होनी चाहिये ये माजरा क्या है.? काँग्रेस द्वारा किया गया विश्व का सबसे बड़ा घोटाला खुलना अभी बाकी है......बहुत बड़े काँग्रेसी और ब्यूरोक्रैट्स पकड़े जायेंगे। इसलिये चिदम्बरम को बार -बार जमानत दी जा रही है।*
श्रीकृष्ण ने प्रण किया था कि मैं शिशुपाल के 100 अपमान क्षमा करूंगा अर्थात उसे सुधरने के 100 मौके दूंगा। लेकिन यह प्रण क्यों किया था? इसके लिए पढ़िये पुरी कथा।