*जन कार्य विभाग को अब संभालेंगे 3 अपर आयुक्त, अरोरा को फिर से मिला विद्युत विभाग ,भवन अनुज्ञा मिला कसेरा को, स्थापना संभालेंगे श्रंगार श्रीवास्तव संदीप सोनी को मिला कालोनी सेल*
अपर आयुक्त देवेंद्रसिंह की सेवाएं समाप्त होने के बाद और नए अपर आयुक्त श्रंगार श्रीवास्तव के आने के बाद एक बार फिर निगम आयुक्त आशीष सिंह ने अपर आयुक्तों का कार्य विभाजन किया है। इस कार्य विभाजन में जहां आईएएस अपर आयुक्त एक कृष्ण चैतन्य को राजस्व विभाग के साथ जोन क्रमांक 1,3,4,5,6 16 ,17 का जन कार्य विभाग दिया गया है। वहीं उन्हें इन जहों में रिमूवल की भी जवाबदारी दी गई है। रजनीश कसेरा को स्वच्छ भारत मिशन के साथ ही भवन अनुज्ञा जैसा चहेता विभाग दिया गया है। वह वर्कशॉप उद्यान के साथ ही विधि विभाग के भी प्रभारी होंगे। अपर आयुक्त संदीप सोनी को एआईसीटीएसएल के साथ ही स्मार्ट सिटी, जन कार्य विभाग क्रमांक 2 जिनमें जोन क्रमांक 7 ,8 9 ,10 ,11, 19 की जवाबदारी दी गई है। वे जल यंत्रालय, यातायात के साथ ही कॉलोनी सेल के भी प्रभारी होंगे। नवागत अपर आयुक्त श्रंगार श्रीवास्तव को स्थापना विभाग स्वास्थ्य विभाग स्थापना सहित का प्रभारी बनाया गया है। उन्हें जोन क्रमांक 2 12 ,13, 14 ,15 का जनकार्य विभाग का भी प्रभारी बनाया गया है। लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर अपर आयुक्त एमपीएस अरोरा को राम रोटी रेन बसेरा योजना विभाग के साथ ही विद्युत विभाग भी दिया गया है। आयुक्त ने पहली बार जन कार्य विभाग और रिमूवल को तीन अपर आयुक्तों में विभाजित कर दिया है।
जन कार्य विभाग को अब संभालेंगे 3 अपर आयुक्त, अरोरा को फिर से मिला विद्युत विभाग ,भवन अनुज्ञा मिला कसेरा को, स्थापना संभालेंगे श्रंगार श्रीवास्तव संदीप सोनी को मिला कालोनी सेल*