इंदौर शहर में लागू की जायेगी एकीकृत लोक परिवहन व्यवस्था* *कलेक्टर श्री जाटव की अध्यक्षता में ट्राफिक केबिनेट की बैठक सम्पन्न*

*इंदौर शहर में लागू की जायेगी एकीकृत लोक परिवहन व्यवस्था*
*कलेक्टर श्री जाटव की अध्यक्षता में ट्राफिक केबिनेट की बैठक सम्पन्न*
इंदौर 27 दिसम्बर,2019
 इंदौर शहर में आम नागरिकों की सुविधा के लिये एकीकृत लोक परिवहन व्यवस्था लागू की जायेगी। इसके लिये विस्तृत कार्य योजना तैयार की जा रही है। नागरिकों को बसों के भुगतान और अन्य सुविधाओं के भुगतान के लिये एकीकृत कार्ड भी उपलब्ध कराया जायेगा। साथ ही शहर की सड़कों और फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही भी की जायेगी।
 यह जानकारी आज यहां कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ट्राफिक केबिनेट की बैठक में दी गई। इस बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री आशीष सिंह सहित यातायात, परिवहन और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
 बैठक में बताया गया कि एआईसीटीएसएल द्वारा इंदौर शहर में एकीकृत लोक परिवहन व्यवस्था के लिये कार्ययोजना तैयार की जा रही है। इस कार्ययोजना के अनुसार नागरिकों को एक दूसरे से जुड़ी हुई बीआरटीएस, सिटी बस, सुत्रबस सेवा, मेट्रो ई-रिक्शा आदि की सेवा मिलेगी। इनके भुगतान के लिये एकीकृत कार्ड जारी करने का निर्णय भी लिया गया, जिससे की एक ही कार्ड से इन सभी सेवाओं का भुगतान हो सकें। बैठक में तय किया गया कि शहर के व्यस्ततम मार्गों और फुटपाथों से अतिक्रमण हटाये जायेंगे। बैठक में बताया गया कि एआईसीटीएसएल द्वारा स्कूली बच्चों के लिये विशेष बस स्टॉप बनाये जा रहे है। इन स्टॉप से सिर्फ स्कूलों के लिये संचालित विशेष  सिटी बस निर्धारित समय पर मिलेगी। यह विशेष बस बच्चों को इन स्टॉप से लेगी और स्कूल के समीप बस स्टॉप पर छोडेगी। यहां से वापस बच्चों को लेकर उनके क्षेत्र के विशेष बस स्टॉप पर लायेगी। इसके लिये स्कूलों से चर्चा की कार्ययोजना तैयार की जा रही है। बैठक में ट्राफिक सुधार से जुड़े अन्य मुद्दो पर भी चर्चा की गई।


Popular posts
राजनीतिज्ञों, पीने के पानी की चिंता करो*  
पूर्व डीजीपी मुकर्जी हुए पंच तत्व में विलीन।
Image
संजय जैन को मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस के प्रांत अध्यक्ष माननीय वीरेंद्र खोगल जी ने प्रांतीय कार्यकारिणी में उप प्रांत अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है
Image
25 बार चिदम्बरम को जमानत देने वाले न्यायाधीश की भी जांच होनी चाहिये ये माजरा क्या है.? काँग्रेस द्वारा किया गया विश्व का सबसे बड़ा घोटाला खुलना अभी बाकी है......बहुत बड़े काँग्रेसी और ब्यूरोक्रैट्स पकड़े जायेंगे। इसलिये चिदम्बरम को बार -बार जमानत दी जा रही है।*
श्रीकृष्ण ने प्रण किया था कि मैं शिशुपाल के 100 अपमान क्षमा करूंगा अर्थात उसे सुधरने के 100 मौके दूंगा। लेकिन यह प्रण क्यों किया था? इसके लिए पढ़िये पुरी कथा।