*इंदौर जिले में भूमाफियाओं के विरूद्ध कार्रवाई का सिलसिला तेजी से जारी* *

*इंदौर जिले में भूमाफियाओं के विरूद्ध कार्रवाई का सिलसिला तेजी से जारी*
*शासकीय तथा निजी भूमि पर कब्जा करने वालों के विरूद्ध आठ प्रकरण दर्ज*
*तीन भूमाफियाओं को किया गया गिरफ्तार* 
इंदौर 15 दिसम्बर 2019
 मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की मंशा के अनुरूप प्रदेश को माफियाओं से मुक्त करने के लिये इंदौर जिले में भूमाफियाओं के विरूद्ध सख्त कार्रवाई का सिलसिला शुरू किया गया है। संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशन में लगातार कार्रवाई चल रही हैं। जिले में शासकीय भूमि तथा निजी भूमियों पर कब्जा करने वालों के विरूद्ध आठ आपराधिक प्रकरण दर्ज किये गये और तीन भूमाफियाओं को गिरफ्तार किया गया। भूमाफियाओं के विरूद्ध कार्रवाई को और अधिक गति प्रदान करने के लिये आज कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। 
 बताया गया कि अभियान के अन्तर्गत नंदानगर में रहने वाले भूमाफिया हेमंत पिता अयोध्या यादव, स्कीम नंबर 54 निवासी शिवनारायण पिता बृजमोहन अग्रवाल तथा बब्बू शेख को गिरफ्तार किया गया। विभिन्न थाना क्षेत्रों में भूखण्डों को कूटरचित फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेचने, स्टाम्प पेपर पर एवं कोरे चेक पर हस्ताक्षर करवाने, फ्लेटों पर ताला लगा देने, कर्ज नहीं चुकाने, अतिक्रमण कर भूखण्ड काटने और शासकीय भूमि पर फर्जी दस्तावेज पेश कर कालोनी काटने, फर्जी दस्तावेज से प्लाट बेचने, अवैध कब्जा करने, वैध कालोनी बताकर अवैध कालोनी पर प्लाट काटने और कूटरचित नोटरी तथा दस्तावेजों को देकर प्लाटधारकों से लाखों रूपये प्राप्त कर धोखाधड़ी करने पर अनेक अपराधियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किये गये हैं। बताया गया कि जिनके विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किये गये हैं, उनमें हेमंत यादव, सतीश उर्फ भाऊ, शिवनारायण अग्रवाल, गोपाल गोयल, मनोहर मीना, भरत रघुवंशी, अफसर पटेल, विक्की रघुवंशी, बब्बू, छब्बू, अकरम शेख, इमरान, समीर शेख, नितिन सिद्ध, मम्मू पटेल, इस्लाम, शेख इस्माइल, शेख मुस्ताक, महबूब, अरविंद ठाकुर, दीपक पालनी, शेख मुस्ताक आदि शामिल हैं। 
 ज्ञात रहे कि गिरफ्तार किये गये हेमंत यादव पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में पूर्व से 26 अपराध पंजीबद्ध थे। इसी तरह शिवनारायण अग्रवाल के विरूद्ध भी पूर्व से चार अपराध पंजीबद्ध है। गिरफ्तार बब्बू शेख की पहचान निजी और शासकीय भूमि पर कूटरचित दस्तावेज से कब्जा करने की रही है। 
 संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि संभाग में भूमाफियाओं के विरूद्ध कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी रहेगा।


Popular posts
राजनीतिज्ञों, पीने के पानी की चिंता करो*  
पूर्व डीजीपी मुकर्जी हुए पंच तत्व में विलीन।
Image
संजय जैन को मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस के प्रांत अध्यक्ष माननीय वीरेंद्र खोगल जी ने प्रांतीय कार्यकारिणी में उप प्रांत अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है
Image
25 बार चिदम्बरम को जमानत देने वाले न्यायाधीश की भी जांच होनी चाहिये ये माजरा क्या है.? काँग्रेस द्वारा किया गया विश्व का सबसे बड़ा घोटाला खुलना अभी बाकी है......बहुत बड़े काँग्रेसी और ब्यूरोक्रैट्स पकड़े जायेंगे। इसलिये चिदम्बरम को बार -बार जमानत दी जा रही है।*
श्रीकृष्ण ने प्रण किया था कि मैं शिशुपाल के 100 अपमान क्षमा करूंगा अर्थात उसे सुधरने के 100 मौके दूंगा। लेकिन यह प्रण क्यों किया था? इसके लिए पढ़िये पुरी कथा।