*छवियों में भगोरिया छायाचित्र स्पर्धा के पुरस्कार वितरण एवं प्रदर्शनी सोमवार को*
*म.प्र. के पर्यटन एवं नर्मदा घाटी विकास मंत्री श्री बघेल होंगे मुख्य अतिथि*
*स्पर्धा का प्रथम श्री दीपक चौरिसया, द्वितीय श्री गोपाल वर्मा और तृतीय पुरस्कार श्री राजू पंवार को साथ ही दो विशेष एवं दो संत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे*
इंदौर। इंदौर प्रेस क्लब एवं. म.प्र. पर्यटन विकास निगम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित छवियों में भगोरिया छायाचित्र स्पर्धा के पुरस्कार वितरण सोमवार, 02 दिसम्बर 2019 को दोपहर 12.15 बजे इंदौर प्रेस क्लब के राजेंद्र माथुर सभागार में म.प्र. के पर्यटन एवं नर्मदा घाटी विकास मंत्री श्री सुरेन्द्रसिंह बघेल 'हनी' द्वारा वितरित किए जाएंगे। इस मौके पर वाराणसी के राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त छायाकार श्री बिनय कुमार रावल भी उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर श्री बघेल भगोरिया से संबंधित छायाचित्रों की प्रदर्शनी का उद्घाटन भी करेंगे।
फोटोग्राफी में प्रथम पुरस्कार श्री दीपक चौरसिया (पटेल), द्वितीय श्री गोपाल वर्मा एवं तृतीय पुरस्कार श्री राजू पंवार को प्रदान किए जाएंगे। दो विशेष पुरस्कार के लिए श्री प्रफुल्ल चौरसिया (आशु पटेल) और मो. जाकिर तथा दो प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए श्री दीपक जैन एवं श्री योगेश गुंजाल (बंटी) का चयन किया गया है।
इंदौर प्रेस क्लब द्वारा इस वर्ष भगोरिया के मौके पर आयोजित इस छायाचित्र प्रतियोगिता में 50 से ज्यादा छायाचित्रकारों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई थी।