*अभिभाषक संघ के पूर्व सचिव जय हार्डिया द्वारा इन्दौर अभिभाषक संघ की क्रिकेट टीम को सादे समारोह में कीट एवं लोअर टी-शर्ट प्रदान की,,*
---------------------------------------------------
*इंदौर,11 दिसम्बर 2019 ।* *इंदौर अभिभाषक संघ के पूर्व सचिव सौरभ मिश्रा ने बताया कि जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन खरगोन में आगामी 24 दिसम्बर से प्रारम्भ होना है जिसमें इंदौर अभिभाषक संघ की टीम भी इंदौर का प्रतिनिधित्व करेंगी।*
*मिश्रा ने आगे बताया कि, इंदौर की 16 सदस्यीय टीम को आज अभिभाषक संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में इंदौर अभिभाषक संघ के पूर्व सचिव एडव्होकेट जय हार्डिया द्वारा इंदौर अभिभाषक संघ की 16 सदस्यीय क्रिकेट टीम को उच्चस्तरीय अत्याधुनिक 4 क्रिकेट किट व सभी खिलाड़ियों को लोवर व टी-शर्ट इंदौर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार वर्मा के आतिथ्य व संघ के पूर्व सचिव सौरभ मिश्रा सहित सम्पूर्ण कार्यकारिणी की गौरवमयी उपस्थिति में प्रदान की साथ ही जय हार्डिया ने संघ द्वारा आयोजित होने वाली अन्य खेल प्रतियोगिताओ शंतरज, कैरम, टेबल टेनिस, आदि में पुरस्कारों की भी देने की घोषणा की।*
*इस अवसर पर इंदौर अभिभाषक संघ के उपाध्यक्ष दिनेश हार्डिया, सचिव कपिल बिरथरे , वरिष्ठ अभिभाषक दिलीप सिसौदिया, रोशन सोनकर, नंद किशोर शर्मा, विनोद द्विवेदी, अमित पाठक, पुरुषोत्तम सोमानी, अक्षय वाजपेयी, सौरभ गौड़, रवि यादव, आलोक सोसरीया सहित संघ के अभिभाषक द्वय उपस्थित थे।।*
*कार्यक्रम का संचालन अभिभाषक संघ के सचिव कपिल बिरधरे द्वारा किया गया एव अंत मे सभी अभिभाषक द्वय व अतिथियो का आभार सह सचिव अमित पाठक ने व्यक्त किया ।*