*आबकारी वृत्त भोई मोहल्ला ,इंदौर की आज प्रातः 02 महत्वपूर्ण कार्यवाही l*

  *आबकारी वृत्त भोई मोहल्ला ,इंदौर की आज प्रातः 02 महत्वपूर्ण कार्यवाही l*


 इंदौर l कलेक्टर श्री लोकेश जाटव के निर्देशानुसार सहा. आयुक्त आबकारी, जिला इंदौर  राज नारायण सोनी के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे विशेष अभियान "Clean Circle - Green Circle" के तहत जिले में अवैध मदिरा से संबंधित समस्त  गतिविधियों के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी है, इसी कड़ी में आज दिनांक 27 दिसंबर 2019 को प्रातः आबकारी व्रत भोई मोहल्ला के सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजीव उपाध्याय और  उप- निरीक्षक नितिन आशापुरै एवं टीम द्वारा सांवेर रोड स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में आरोपी उमेश पिता दुलीचंद के कब्जे से 350 पाव देसी प्लेन मदिरा बरामद की जाकर आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (1) क (2), म. प्र. आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर उसे गिरफ्तार किया गया,


आरोपी को मान. न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए,


कार्यवाही में मुख्य आरक्षक बालमुकुंद गौड ,जी. एस. भदौरिया, आरक्षक मुकेश रावत, ओ. पी. साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा,