आबकारी अधिकारी ने बायपास स्थित होटल एवं रेस्टोरेंट पर कार्यवाही की

जिला कलेक्टर श्री लोकेश जाटव के निर्देशानुसार सहयुक्त आयुक्त आबकारी राज नारायण सोनी द्वारा गठित आबकारी विभाग इंदौर की परिवीक्षाधीन जिला आबकारी अधिकारी सुश्री निधि जैन  के नेतृव में गठित  विभिन्न दलों द्वारा  शहर की विभिन्न बारो और मदिरा दुकानों का रात्रि कालीन गस्त की जाकर निरीक्षण किया गया। दल द्वारा मदिरा दुकाने और बार समय पर बंद  कराये गए और निम्नानुसार कारवाही की गई।
1   बायपास स्थित "Leats Eat Restocafe" में सर्चिंग एवं कार्यवाही धारा  36(ए) एवं (बी) के प्रकरण पंजीबद्ध किये
2 बायपास स्थित "रायल ब्रदर्स रेस्टारेन्ट"में सर्चिंग एवं कार्यवाही धारा  36(ए) एवं (बी) के प्रकरण पंजीबद्ध किये।


Popular posts
राजनीतिज्ञों, पीने के पानी की चिंता करो*  
पूर्व डीजीपी मुकर्जी हुए पंच तत्व में विलीन।
Image
संजय जैन को मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस के प्रांत अध्यक्ष माननीय वीरेंद्र खोगल जी ने प्रांतीय कार्यकारिणी में उप प्रांत अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है
Image
25 बार चिदम्बरम को जमानत देने वाले न्यायाधीश की भी जांच होनी चाहिये ये माजरा क्या है.? काँग्रेस द्वारा किया गया विश्व का सबसे बड़ा घोटाला खुलना अभी बाकी है......बहुत बड़े काँग्रेसी और ब्यूरोक्रैट्स पकड़े जायेंगे। इसलिये चिदम्बरम को बार -बार जमानत दी जा रही है।*
श्रीकृष्ण ने प्रण किया था कि मैं शिशुपाल के 100 अपमान क्षमा करूंगा अर्थात उसे सुधरने के 100 मौके दूंगा। लेकिन यह प्रण क्यों किया था? इसके लिए पढ़िये पुरी कथा।