*टूर्नामेंट में पुलिस अधीक्षक श्री यूसुफ कुरेशी ने शानदार प्रर्दशन करते हुए 3 ओवर में 36 रन जड़े ।* ----------------------- *इंदौर । थाना एमजीरोड नगर सुरक्षा समिति द्वारा एक दिवसीय मैत्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन स्थानीय चिमनबाग स्टेडियम ग्राउंड पर किया गया ।* *आयोजन की मुख्य अथिति इंदौर एसएसपी श्री रुचिवर्धन मिश्र, प्रमुख अथिति पुलिस अधीक्षक श्री मो. यूसुफ कुरेशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिलकुमार पाटीदार, नगर पुलिस अधीक्षक( कोतवाली) श्री बीपीएस परिहार एव थाना प्रभारी एमजीरोड श्री राजेन्द्र चतुर्वेदी थे।* *कार्यक्रम का उदघाटन अथितियों ने दीप प्रज्जवलन कर किया ।* *थाना एमजीरोड की तीन सुरक्षा समितियों के सदस्यों व थाना एमजीरोड पुलिस कर्मी स्टाफ के मध्य चिमनबाग मैदान पर (6 टीमो के ) एक दिवसीय मैत्रीय मैच रोमांचक मैच खेला गया वहिं सुरक्षा समिति व पुलिस अधिकारियों के मध्य भी सौजन्य मैच हुआ जिसमें पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मोहम्मद यूसुफ कुरेशी ने 3 ओवर में 3 चोको के साथ शानदार प्रदर्शन करते हुए 36 रन बनाए,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व)श्री अनिलकुमार पाटीदार व नगर पुलिस अधीक्षक(कोतवाली) श्री बीपीएस परिहार एव थाना प्रभारी श्री राजेन्द्र कुमार चतुर्वेदी ने भी शानदार बल्लेबाजी की।* *वहि 6 टीमो में थाना नगर सुरक्षा समिति के संयोजक देवेंद्र पटेल ,डम्पी पठारे दिनेश शर्मा, राजेश शर्मा, राजा खान ,देवकीनंदन शर्मा, मुकेश कल्याणे व सभी सुरक्षा समिति के सदस्यों ने इस एक दिवसीय क्रिकेट मैच में शानदार प्रदर्शन किया । जिन्हें वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया गया । वहिं मुख्य अतिथि व प्रमुख अथितियों द्वारा थाना पुलिस कर्मी स्टाफ व थाना सुरक्षा समिति के सदस्यों का इस सफल आयोजन के लिये आभार व्यक्त किया । वहिं शानदार कवरेज के लिए मीडिया साथियों का आभार माना ।* *मैत्रीय मैच की कमेंट्री गुरजीत सिंह मान ने की एव अंपायर थे जफर अंसारी व बाबू खान । क्रिकेट पिच तैयार किया अनिल भाई ने ।* *कार्यक्रम के समापन पर आए अथितियों व थाना स्टाफ, थाना नगर सुरक्षा समिति सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आगे भी इस तरह के स्वस्थ आयोजन होते रहेंगे ।* *कार्यक्रम के मध्य व अंत मे जलपान की व्यवस्था भी की गई थी ।*

*थाना एमजी रोड इंदौर एवं नगर सुरक्षा समिति सदस्यों के मध्य एक दिवसीय क्रिकेट मैत्री टूर्नामेंट सम्पन्न*
------------------------------------------------------
*टूर्नामेंट में पुलिस अधीक्षक श्री यूसुफ कुरेशी ने शानदार प्रर्दशन करते हुए 3 ओवर में 36 रन जड़े ।*
                   -----------------------


 *इंदौर ।  थाना एमजीरोड नगर सुरक्षा समिति द्वारा एक दिवसीय मैत्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन स्थानीय चिमनबाग स्टेडियम ग्राउंड पर किया गया ।* 
*आयोजन की मुख्य अथिति इंदौर एसएसपी श्री रुचिवर्धन मिश्र, प्रमुख अथिति पुलिस अधीक्षक श्री मो. यूसुफ कुरेशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिलकुमार पाटीदार, नगर पुलिस अधीक्षक( कोतवाली) श्री बीपीएस परिहार एव थाना प्रभारी एमजीरोड श्री राजेन्द्र चतुर्वेदी थे।*
*कार्यक्रम का उदघाटन अथितियों ने दीप प्रज्जवलन कर किया ।*
*थाना एमजीरोड की तीन सुरक्षा समितियों के सदस्यों व थाना एमजीरोड पुलिस कर्मी स्टाफ के मध्य चिमनबाग मैदान पर (6 टीमो के ) एक दिवसीय मैत्रीय मैच रोमांचक मैच खेला गया वहिं सुरक्षा समिति व पुलिस अधिकारियों के मध्य भी सौजन्य मैच हुआ जिसमें पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मोहम्मद यूसुफ कुरेशी ने 3 ओवर में 3 चोको के साथ शानदार प्रदर्शन करते हुए 36 रन बनाए,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व)श्री अनिलकुमार पाटीदार व नगर पुलिस अधीक्षक(कोतवाली) श्री बीपीएस परिहार एव थाना प्रभारी श्री राजेन्द्र कुमार चतुर्वेदी ने भी शानदार बल्लेबाजी की।*
*वहि 6 टीमो में थाना नगर सुरक्षा समिति के संयोजक देवेंद्र पटेल ,डम्पी पठारे दिनेश शर्मा, राजेश शर्मा, राजा खान ,देवकीनंदन शर्मा, मुकेश कल्याणे व सभी सुरक्षा समिति के सदस्यों ने इस एक दिवसीय क्रिकेट मैच में शानदार प्रदर्शन किया । जिन्हें वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया गया । वहिं मुख्य अतिथि व प्रमुख अथितियों द्वारा थाना पुलिस कर्मी स्टाफ व थाना सुरक्षा समिति के सदस्यों का इस सफल आयोजन के लिये आभार व्यक्त किया । वहिं शानदार कवरेज के लिए मीडिया साथियों का आभार माना ।* 
*मैत्रीय मैच की कमेंट्री गुरजीत सिंह मान ने की एव अंपायर थे जफर अंसारी व बाबू खान । क्रिकेट पिच तैयार किया अनिल भाई ने ।*
*कार्यक्रम के समापन पर आए अथितियों व थाना स्टाफ, थाना नगर सुरक्षा समिति सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आगे भी इस तरह के स्वस्थ आयोजन होते रहेंगे ।*
*कार्यक्रम के मध्य व अंत मे जलपान की व्यवस्था भी की गई थी ।*


Popular posts
<no title>
Enjoy a breath of clean, fresh air with Taiwan Excellence¬
उक्त विचार राज्य आदर्श शिक्षक मंच द्वारा शा. उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मूसाखेड़ी में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में रस्म के अध्यक्ष श्री भगवतीप्रसाद पंडित ने व्यक्त किये
Image
स्टीलिंग" (फ़ीचरिंग बौ मैन) रे ने ऊर्जा से भर देने वाले अपने पहले इलेक्ट्रॉनिक सिंगल "स्टीलिंग" के साथ डेब्यू किया
Image
मध्यप्रदेश के आदिवासियों को, उनका वनाधिकार हक़ दिलाएगी कमलनाथ सरकार*  *आदिवासियों के कल्याण और उनके हितों की चिंता हमेशा कांग्रेस ने ही की है - शोभा ओझा*