*PF की पूर्व कमिश्नर डॉक्टर चंदा सायता के घर चोरी करने वाली लड़की पकड़ाई l * ...............................

  *PF की पूर्व कमिश्नर डॉक्टर चंदा सायता के घर चोरी करने वाली लड़की पकड़ाई l *
...............................
 इंदौर .  श्रीनगर एरिया मे पिछले कई महीनों से लोगों के घरों से मोबाइल और लैपटॉप चुराने वाली लड़की  आखिरकार पकड़ा ही गई. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी लेकिन वह उसके हाथ भी नहीं आई. घर के लोगों ने ही पकड़कर पुलिस के हवाले किया.
  PF की पूर्व कमिश्नर डॉक्टर चंदा सायता के घर पिछले महीनों काम मांगने के बहाने नाबालिक लड़की मोबाइल चुराकर ले गई थी जिसकी रिपोर्ट एमआईजी थाने पर की गई थी. इसी लड़की ने कॉलोनी के करीब 10- 12 घरों में इसी तरह काम मांगने के बहाने चोरी  वारदात को अंजाम दिया है l यही लड़की शनिवार सुबह एक घर में काम मांगने के बहाने पहुंची और कहा कि आज तुम्हारी बाई नहीं आ पाएगी l उसने मुझे काम पर भेजा है .इसी बीच कुछ ही देर में कामवाली बाई आ गई तो पूरी पोल खुल गई. इसके बाद परिवार के लोगों ने डॉक्टर चंदा सायता की बहू मोना सायता को बुलाया  क्योंकि उनके घर में भी चोरी हुई थी. चोरी करने वाली लड़की भागने की फिराक में थी लेकिन मोना सायता  की सूझबूझ से अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाई. मोना सायता उसे लेकर अपने घर पहुंची और यहां से पुलिस को सूचित किया. कुछ ही देर में पुलिस आ गई. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. चोरी के आरोप में  पकड़ाई गई की लड़की के साथियों की भी तलाश की जा रही है जिससे एक बड़े चोर गिरोह का पर्दाफाश हो सकेगा.


Popular posts
राजनीतिज्ञों, पीने के पानी की चिंता करो*  
पूर्व डीजीपी मुकर्जी हुए पंच तत्व में विलीन।
Image
संजय जैन को मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस के प्रांत अध्यक्ष माननीय वीरेंद्र खोगल जी ने प्रांतीय कार्यकारिणी में उप प्रांत अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है
Image
25 बार चिदम्बरम को जमानत देने वाले न्यायाधीश की भी जांच होनी चाहिये ये माजरा क्या है.? काँग्रेस द्वारा किया गया विश्व का सबसे बड़ा घोटाला खुलना अभी बाकी है......बहुत बड़े काँग्रेसी और ब्यूरोक्रैट्स पकड़े जायेंगे। इसलिये चिदम्बरम को बार -बार जमानत दी जा रही है।*
श्रीकृष्ण ने प्रण किया था कि मैं शिशुपाल के 100 अपमान क्षमा करूंगा अर्थात उसे सुधरने के 100 मौके दूंगा। लेकिन यह प्रण क्यों किया था? इसके लिए पढ़िये पुरी कथा।