पहली बार भारतीय टेलीविजन पर स्टार भारत के अनोखे शो '' मेरी गुड़िया '' के कलाकार इंदौर पहुंचे

स्टार भारत के अनूठे शो 'मेरी गुड़िया' के कलाकार गौरव बजाज और अलीशा पँवार ने किया इंदौर शहर का दौरा!
 
इंदौर, 14 नवंबर 2019:  स्टार भारत एक बेहद अनोखा शो 'मेरी गुड़िया' जल्द ही अपने दर्शकों के लिए पेश करने जा रहा है, जहाँ पहली बार भारतीय टेलीविज़न पर आप एक गुड़िया को एक माँ की भूमिका निभाते हुए देखेंगे। यह शो 'राइटर गैलेक्सी फ़िल्म प्रोडक्शंज़' द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है, इस शो में दर्शकों को लीड किरदार निभाते हुए, टैलेंटेड ऐक्टर गौरव बजाज और प्रसिद्ध ऐक्ट्रेस अलीशा पँवार दिखाई देने वाली हैं। 'मेरी गुड़िया' का सबसे अलग कॉन्सेप्ट ही इसे अन्य टीवी शोज़ से यूनीक साबित करने पर ज़ोर देता है। आने वाले 16 दिसंबर को, हर सोमवार से शनिवार, रात 8 बजे यह शो दर्शकों के लिए चैनल पर प्रसारित किया जाएगा।
 'मेरी गुड़िया' शो माँ और बेटी के अटूट प्रेम की कहानी है। यह कहानी गुजराल परिवार से जुड़ी है, जो शिमला में रहते हैं। राघवेंद्र गुजराल (गौरव एस बजाज) एक सक्सेसफ़ुल बिज़नेसमैन हैं, जो सदियों पुराना अपना पारिवारिक व्यवसाय करते हैं। इनका काम कॉफ़ी के बाग़ानों का संचालन करना है। उनकी पत्नी माधुरी गुजराल (अलीशा पँवार), अपनी 4 साल की बेटी अवि (जेनिशा भादुरी) को लेकर बेहद प्रोटेक्टिव हैं। ये तीनों एक कंप्लीट फ़ैमिली का उदाहरण पेश करते हैं। अवि, माधुरी के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है और अवि भी अपनी माँ माधुरी के बग़ैर, अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकती। ऐसे में एक दिन अचानक माधुरी एक दुर्घटना का शिकार हो जाती है, और अवि इस विश्वासघाती दुनिया में बिल्कुल अकेली पड़ जाती हैं। अब अवि की एकमात्र दोस्त उसकी गुड़िया है, जिसे उसकी माँ ने उसे जन्मदिन पर उपहार में दिया था। अपनी मौत के बावजूद अपनी बेटी की रक्षा करने के लिए तत्पर एक माँ के अटूट प्रेम की कहानी, दर्शकों को पहली बार छोटे परदे पर दिखने वाली है।
 इंदौर में 'मेरी गुड़िया' शो के प्री लॉन्च प्रमोशन के लिए पहुँचे टैलेंटेड अभिनेता गौरव एस. बजाज लम्बे समय के बाद टीवी पर वापसी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि "मैं पहली बार इस शो में एक पिता का किरदार निभाने जा रहा हूँ और रियल लाइफ़ में भी मैं जल्द ही पिता बनने वाला हूँ, ऐसे में मैं बहुत ही ज़्यादा एक्साइटेड हूँ। इस किरदार ने मुझे पिता बनने की कई ज़िम्मेदारियों से रू-ब-रू करवाया है। 'मेरी गुड़िया' भारतीय टेलीविज़न पर प्रस्तुत किया जाने वाला एक यूनीक शो है, जिसे दर्शकों द्वारा ख़ूब प्रशंसा मिलने की मुझे अपेक्षा है।“
इंदौर में अपनी यात्रा को लेकर गौरव ने बताया, "मैं इंदौर में अपने शो के प्रमोशन की  शुरुआत कोलेकर बहुत ख़ुश हूँ। क्योंकि ये मेरा होमटाउन  है। यहाँ अपने लोगों के बीच  कुछ नया  करने का उत्साह बिल्कुल अलग है। इस शहर से मेरी कई बचपन की यादें जुड़ी हैं। यहाँ पर बहुत कुछ एक्सप्लोर करने जैसा है, स्पेशली यहाँ का सर्राफ़ा बज़ार, जो कि इंदौर की ख़ासियत है। यहाँ की चाट लोगों को  ज़रूर खानी चाहिए, क्योंकि यह चटोरों का शहर है, साथ ही यहाँ  के पोहे भी लाजवाब हैं। "