नीरज याग्निक फिट इंडिया सेफ इंडिया के उद्देश्य के साथ कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा की

इंदौर निवासी श्री नीरज याग्निक फिट इंडिया सेफ इंडिया के उद्देश्य के साथ काश्मीर से कन्याकुमारी की लगभग 4000 किमी की एकल साईकल यात्रा  21 दिनों में पूरी कर सोमवार सुबह 7.30 बजे इंदौर विमानतल पहुच रहेहै।
विमानतल से राजबाड़ा तक उन्हें इष्ट मित्र रैली के रूप में लेकर जाएंगे।
उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि हार फूल की जगह तुलसी के पौधे भेट करे जिन्हें हम अलग अलग जगहों पर रोपण करेंगे।


Popular posts
राजनीतिज्ञों, पीने के पानी की चिंता करो*  
पूर्व डीजीपी मुकर्जी हुए पंच तत्व में विलीन।
Image
संजय जैन को मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस के प्रांत अध्यक्ष माननीय वीरेंद्र खोगल जी ने प्रांतीय कार्यकारिणी में उप प्रांत अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है
Image
25 बार चिदम्बरम को जमानत देने वाले न्यायाधीश की भी जांच होनी चाहिये ये माजरा क्या है.? काँग्रेस द्वारा किया गया विश्व का सबसे बड़ा घोटाला खुलना अभी बाकी है......बहुत बड़े काँग्रेसी और ब्यूरोक्रैट्स पकड़े जायेंगे। इसलिये चिदम्बरम को बार -बार जमानत दी जा रही है।*
श्रीकृष्ण ने प्रण किया था कि मैं शिशुपाल के 100 अपमान क्षमा करूंगा अर्थात उसे सुधरने के 100 मौके दूंगा। लेकिन यह प्रण क्यों किया था? इसके लिए पढ़िये पुरी कथा।