*मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के निर्देश पर श्री गुरुनानक देव जी के 550 प्रकाश पर्व को समर्पित एक विशेष ट्रेन तीर्थ दर्शन योजना के तहत आज भोपाल के हबीबगंज से सिख समाज के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पटना साहिब* 

मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के निर्देश पर श्री गुरुनानक देव जी के 550 प्रकाश पर्व को समर्पित एक विशेष ट्रेन तीर्थ दर्शन योजना के तहत आज भोपाल के हबीबगंज से सिख समाज के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पटना साहिब
के लिये आज रवाना हुई।
इस अवसर पर मंत्री पी.सी.शर्मा व मुख्यमंत्री जी के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने यात्रियों का स्वागत कर उन्हें इस पवित्र यात्रा के लिये शुभकामनाएँ दी व ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इसके पूर्व 22 अक्टूबर को भी एक ट्रेन जबलपुर से अमृतसर के लिये श्रधालुओ को लेकर गयी थी।


Popular posts
<no title>
Enjoy a breath of clean, fresh air with Taiwan Excellence¬
उक्त विचार राज्य आदर्श शिक्षक मंच द्वारा शा. उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मूसाखेड़ी में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में रस्म के अध्यक्ष श्री भगवतीप्रसाद पंडित ने व्यक्त किये
Image
स्टीलिंग" (फ़ीचरिंग बौ मैन) रे ने ऊर्जा से भर देने वाले अपने पहले इलेक्ट्रॉनिक सिंगल "स्टीलिंग" के साथ डेब्यू किया
Image
इंदौर शहर की सीमा तथा आसपास के लगे हुए ग्रामों में काटी जा रही कालोनियों/भूमियों के भौतिक सत्यापन हेतु दो दिवसीय अभियान आज से