इंदौर जिले के महू तहसील के मानपुर थाना क्षेत्र में भैरव घाट में मुंबई भोपाल बस में आग लगी मानपुर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी यात्रियों को एवं उनके सामान को सुरक्षित बचाया मानपुर थाना प्रभारी उमराव सिंह पुलिस बल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे सुबह 6:30 बजे की घटना बस मुंबई से भोपाल की ओर जा रही थी बस क्रमांक MPO9 FA 9306 मानपुर पुलिस द्वारा यात्रियों को दूसरी बस में शिफ्ट करके उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाया गया
मानपुर के पास बस में लगी आग सभी यात्री सुरक्षित