*माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय में Ph.D में चयनित 11 में 8 उम्मीदवार मध्यप्रदेश के* *पहली बार  शोध प्रस्तावों  के चयन में अपनाई गई लोकतांत्रिक प्रणाली* 

*माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय में Ph.D में चयनित 11 में 8 उम्मीदवार मध्यप्रदेश के*


*पहली बार  शोध प्रस्तावों  के चयन में अपनाई गई लोकतांत्रिक प्रणाली* 


भोपाल स्थित माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय ने अपने तीसवें साल में मध्यप्रदेश के लोगों की सुध लेना आरम्भ कर दिया है। विश्विद्यालय में लगभग 20 सालों से विश्वविद्यालय में शोध कार्य हो रहे है, लेकिन शोधार्थियों के शोध विषय चयन एवं प्रस्तुतिकरण का तरीका लोकतांत्रिक ढंग से नहीं रखा जाता था जिसके कारण चुपचाप बाहर के लोगों को अवसर मिलता था।


लेकिन आज पुनः तीन वर्ष बाद कोर्स-वर्क उत्तीर्ण शोधार्थियों के शोध प्रस्ताव प्रस्तुतिकरण हेतु आयोजित हुई RDC की बैठक लोकतांत्रिक तरीके के साथ सम्पन्न हुई। , इस बैठक में एक ही छत के नीचे सभी शोधार्थियों, शोध निदेशकों, शोध सलाहकारों, मीडिया के विशेषज्ञों, परीक्षकों के साथ कुलपति जी स्वयं पूरे समय बैठे एवं प्रत्येक शोधार्थी ने सभी के समक्ष अपने शोध विषय का  प्रस्तुतिकरण दिया जिसे सभी ने देखा, सुना और समझा। 


इसके बाद सभी के समक्ष समिति ने निर्णय भी लिया और बताया कि ये विषय उपयुक्त है या नहीं। शोधार्थियों के शोधकार्य के मार्ग को प्रशस्त करते हुए शोध विषय का चयन किया गया।


शोध कार्य के लिए विषय चयन एवं अनुमति प्रदान करने का यह तरीका जब लोकतांत्रिक विधि से हुआ तो स्वाभाविक रूप से मध्यप्रदेश के लोगों को अवसर मिला।


सभी शोधार्थियों ने पीएच.डी हेतु शोध प्रस्ताव चयन में अपनाई गई लोकतांत्रिक प्रक्रिया की बहुत सराहना की है, एवं कुलपति जी के प्रति ह्रदय से धन्यवाद भी ज्ञापित किया है। विश्वविद्यालय के द्वारा समस्त शोधार्थियों के लिए जलपान की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई थी।


आज हुई RDC में मध्यप्रदेश के कुल 8 उम्मीदवारों का चयन हुआ जिसका वर्गवार आँकड़ा निम्नानुसार है :
मध्यप्रदेश के वर्गवार उम्मीदवार -- 


अनुसूचित जाति-2
अनुसूचित जनजाति-1
अल्पसंख्यक-1
पिछड़ा वर्ग-1
सामान्य-3
--------------
इसके अलावा :
दिल्ली से - 1
बिहार से - 2
 कुल 11