*जिले में उपलब्ध है पर्याप्त मात्रा में यूरिया*

   *जिले में उपलब्ध है पर्याप्त मात्रा में यूरिया*


इंदौर 29 नवम्बर,2019
 उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास से प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर जिले में रबी मौसम में आज दिनांक तक 26699 मेट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुआ जिसमें से 21976 मेट्रिक टन सहकारिता एवं 4723 मेट्रिक टन निजी क्षेत्र के माध्यम से किसानों को उपलब्ध कराया जा चुका है। जिले में यूरिया की कोई कमी नही है। दो या तीन दिवस के अंतराल में 2500-3000 मेट्रिक टन की एक रेक जिले को प्राप्त हो रही है। उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री विजय चौरसिया ने बताया कि कृषको को घबराने की जरूरत नही है। उन्होंने किसानो से अपील की कि, यूरिया का क्रय एवं भण्डारण आवश्यकता अनुसार ही करें, भविष्य में भी यूरिया की काई कमी नही आवेगीं। किसानों को आसानी से यूरिया मिलता रहेगा। शासन, प्रशासन एवं कृषि विभाग द्वारा यूरिया की आपूर्ति हेतु प्रयास किय जा रहे है। यूरिया की निर्धारित विक्रय दर 266.50 रूपये है इससे अधिक दर पर विक्रय की शिकायत कार्यालाय उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला इंदौर 204 सेटेलाईट भवन कलेक्टर परिसर इंदौर कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 0731-2362767 एवं संबंधित वरिष्ट कृषि विकास अधिकारी को की जा सकती है।


Popular posts
<no title>
Enjoy a breath of clean, fresh air with Taiwan Excellence¬
उक्त विचार राज्य आदर्श शिक्षक मंच द्वारा शा. उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मूसाखेड़ी में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में रस्म के अध्यक्ष श्री भगवतीप्रसाद पंडित ने व्यक्त किये
Image
स्टीलिंग" (फ़ीचरिंग बौ मैन) रे ने ऊर्जा से भर देने वाले अपने पहले इलेक्ट्रॉनिक सिंगल "स्टीलिंग" के साथ डेब्यू किया
Image
इंदौर शहर की सीमा तथा आसपास के लगे हुए ग्रामों में काटी जा रही कालोनियों/भूमियों के भौतिक सत्यापन हेतु दो दिवसीय अभियान आज से