*इंदौर टूरिज्म फेस्टीवल के साथ लाँच होगा आईटीपीसी का प्रमोशनल साँग*   *प्रख्यात गायक मामे खां देंगे कन्टेम्प्रेरी फोक परफोर्मेंस*

 


  *इंदौर टूरिज्म फेस्टीवल के साथ लाँच होगा आईटीपीसी का प्रमोशनल साँग*
  *प्रख्यात गायक मामे खां देंगे कन्टेम्प्रेरी फोक परफोर्मेंस*



इंदौर 28 नवम्बर,2019
 इंदौर टूरिज्म फेस्टवल के अंतर्गत होने वाली विभिन्न गतिविधियों, प्रतियोगिताओं  की तैयारियों की समीक्षा के लिये कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव की अध्यक्षता में गठित समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सांस्कृतिक कार्यक्रम, बोट रेसिंग, विंटेज कार रैली, मड रैली, जंगल सफारी, ट्रेजर हंट तथा फूड फेस्टिवल एवं एडवेंचर स्पोर्ट्स की अंतिम चरण की तैयारियों पर चर्चा की गई। 
 यह फेस्टिवल दिनांक 7 दिसम्बर से 15 दिसम्बर 2019 तक आयोजित किया जायेगा। 7 दिसम्बर को मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ द्वारा आईटीएफ के आगाज़ के साथ ही स्वानन्द किरकिरे द्वारा रचित इंदौर टूरिज्म प्रमोशन कॉउंसिल का प्रमोशनल साँग भी लाँच किया जायेगा। इस गीत में इंदौर के समस्त पर्यटल स्थलों का वर्णन है।
ले सकेंगे भगोरिया, माचा नृत्य का मज़ा
 जाने-माने राजस्थानी गायक मामे खां 7 दिसम्बर को शाम साढ़े 6 बजे होने वाली सांस्कृति संध्या में प्रस्तुति देंगे। साथ ही लोक नृत्य में भगोरिया तथा माचा नृत्य की प्रस्तुति भी दी जायेगी। 
पहेलियाँ डीकोड करने पर मिलेगा अगला डेस्टिनेशन
 आईटीएफ में होने वाली ट्रेजर हंट प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न स्थानों से संबंधित कुछ पहेलियाँ दी जायेगी तथा उन स्थानों से संबंधित क्लू दिया जायेगा। जिसे डीकोड करने पर अगले स्थान के बारे में पता चलेगा। 
विंटेज कार रैली होगी आकर्षण
 आईटीएफ के दौरान शहर के बीआरटीएस मार्ग पर विंटेज कार, जीप एवं अन्य विंटेज गाड़ियाँ दौड़ेगी। इसके जरिये लोक ऐसी गाड़ियाँ देख सकेंगे जिनके मॉडल न केवल  काफी पूराने है बल्कि जो आमतौर पर लोगों को देखने नहीं मिलती। 
चख सकेंगे शहर के प्रसिद्ध पकवान और मिलेगा सराफा का स्वाद
 इस दौरान होने वाला फूड फेस्टिवल, फूड लवर्स के लिये वाकई किसी जन्नत जैसा होगा। जहां न केवल विभिन्न स्वादिष्ट पकवान मिलेंगे बल्कि उन्हें परोसा भी उतने ही प्यार से जायेगा। साथ ही यह भी देखने मिलेगा कि सफाई में नम्बर-वन इंदौर फूड स्टॉल की सफाई में भी नम्बर-वन है।  
 इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री आशीष सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नेहा मीना, एसडीएम महू श्री अंशुल गुप्ता, अपर कलेक्टर श्री दिनेश जैन, सीईओ-आईडीए, जिला खेल अधिकारी आरटीओ, होमगार्ड, स्वास्थ्य, रीजनल मैनेजर एमपी टूरिज्म, लालबाग पैलेस के प्रभारी आदि उपस्थित थे।


 


Popular posts
राजनीतिज्ञों, पीने के पानी की चिंता करो*  
पूर्व डीजीपी मुकर्जी हुए पंच तत्व में विलीन।
Image
संजय जैन को मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस के प्रांत अध्यक्ष माननीय वीरेंद्र खोगल जी ने प्रांतीय कार्यकारिणी में उप प्रांत अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है
Image
25 बार चिदम्बरम को जमानत देने वाले न्यायाधीश की भी जांच होनी चाहिये ये माजरा क्या है.? काँग्रेस द्वारा किया गया विश्व का सबसे बड़ा घोटाला खुलना अभी बाकी है......बहुत बड़े काँग्रेसी और ब्यूरोक्रैट्स पकड़े जायेंगे। इसलिये चिदम्बरम को बार -बार जमानत दी जा रही है।*
श्रीकृष्ण ने प्रण किया था कि मैं शिशुपाल के 100 अपमान क्षमा करूंगा अर्थात उसे सुधरने के 100 मौके दूंगा। लेकिन यह प्रण क्यों किया था? इसके लिए पढ़िये पुरी कथा।