*"गेर' को अंतराष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम बनाने निर्देश जारी*l

   *"गेर' को अंतराष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम बनाने निर्देश जारी*l


इंदौर 29 नवम्बर,2019
 जिला कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव ने बताय कि, इंदौर टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल द्वारा जिले में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने एवं पर्यटन आधारित रोजगार विकसित करने के उददेश्य से निरन्तर कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले में आयोजित होने वाले विभिन्न धार्मिक आयोजन जिसमें बड़ी संख्या में जान-समूह एकत्रित होता है, ऐसे आयोजन की ब्रांडिंग कर पर्यटकों को आकर्षित करने का प्रयास भी किया जा रहा है।
 मार्च 2020 में आयोजित होने वाली रंगपंचमी गेर कार्यक्रम को अंतराष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम का स्वरूप प्रदान करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यवाही की जा रहीं है। जिसमें गेर के सम्पूर्ण जुलूस मार्ग की जीआईएस मेपिंग, इस मार्ग के दोनों तरफ स्थित शासकीय एवं निजी भवनों का चिन्हाकन, होम-स्टे पर्यटन थीम की दृष्टि से बाहरी पर्यटकों का निजी भवनों में गेर देखने की व्यवस्था हेतु प्रोटेकॉल तैयार किया जाना, जिसमें भवन कीसुरक्षा, चिन्हित भवन की छत/छज्जे पर कितन पर्यटक बैठक हैं, भवन के वॉशरूम, टायॅलेट्स आदि की स्वच्छता व्यव्स्था, सुरक्षा व्यवस्था की दुष्टि से आगमन-प्रस्थान आदि शामिल है। उक्त जानकारी तैयार कर इवेंट मैनेजमेंट, होटल एसोसिएशन, टूर एंड ट्रेवल एसोसिएशन आदि को प्रदाय करना।  
 इस कार्यवाही हेतु एक समिति गठित की गई है जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारीख्, स्मार्ट सीटी इंदौर, अनुविभागीय अधिकारी, मल्हारगंज, नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज एवं सराफा तहसीलदार मल्हारगंज, थाना प्रभारी मल्हारगंज एवं सराफा क्षेत्रीय प्रबंधक, म.प्र पर्यटन विकास निगम इंदौर शामिल है। इसके अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, स्मार्ट सिटी इंदौर अपने स्तर से पर्यटन, टूर एंड ट्रेवल्स एसोसिएशन, हॉटल एसोसिएशन आदि के अध्यक्ष/प्रतिनिधि को भी समिति में सम्मिलित कर सकते है।
कलेक्टर ने निर्देश दिये कि, यह समिति कार्यवाही कर दिनांक 20 दिसंबर 2019 तक प्रतिवेदन एवं संलग्न प्रारूप में जानकारी प्रस्तुत करेगी।


 


Popular posts
<no title>
Enjoy a breath of clean, fresh air with Taiwan Excellence¬
उक्त विचार राज्य आदर्श शिक्षक मंच द्वारा शा. उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मूसाखेड़ी में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में रस्म के अध्यक्ष श्री भगवतीप्रसाद पंडित ने व्यक्त किये
Image
स्टीलिंग" (फ़ीचरिंग बौ मैन) रे ने ऊर्जा से भर देने वाले अपने पहले इलेक्ट्रॉनिक सिंगल "स्टीलिंग" के साथ डेब्यू किया
Image
इंदौर शहर की सीमा तथा आसपास के लगे हुए ग्रामों में काटी जा रही कालोनियों/भूमियों के भौतिक सत्यापन हेतु दो दिवसीय अभियान आज से