*छावनी परिषद के बोरिंगों से व्यर्थ बह रहा पानी* *थोड़ी सी बचत शहर के विकास कार्यो में हो सकती है इस्तेमाल*

 *छावनी परिषद के बोरिंगों से व्यर्थ बह रहा पानी*
*थोड़ी सी बचत शहर के विकास कार्यो में हो सकती है इस्तेमाल*


महू। *आखिर क्यों आता है महू छावनी परिषद द्वारा संचालित बोरिंग का बिजली बिल ज्यादा?*
महू छावनी परिषद में जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते शहर के कई बोरिंगों की मशीनें चल रही हैं लगातार 8 से 10 घण्टे तक।
मनमानी पर उतर आए संचालन करने वाले। हालत तो यह है कि शहर के वार्ड क्र 5 के तो एक बोरिंग का तो पानी तक बेचे जाने की जानकारी है। वार्ड 2 के मोती चौक स्थित बोरिंग को तो जैसे पंचायती बोरिंग बना लिया है। रात 12 बजे प्रतिदिन सैकड़ो लीटर पानी नाली में बहता देखा जा सकता है। अब देखने वाली बात यह है कि अगर रात में टँकी पूरी भरी जाती है तो फिर सुबह 6 बजे फिर मोटर क्यों चालू कर टँकी भरी जाती है। रात में टँकी कैसे और क्यों खाली हो जाती है। इसके अलावा वार्ड 3 के पत्ती बाजार के बोरिंग की भी यही हालत है। शहर भर में ऐसे कई बोरिंग की हालत यही है जहां पानी तो व्यर्थ जा ही रहा है साथ ही बिजली भी। इन सबका का भार छावनी परिषद पर आ रहा है। अगर जिम्मेदार थोड़ा इस ओर ध्यान दें और इस बचत को शहर हित मे इस्तेमाल करें तो बेहतर होगा।


Popular posts
संजय जैन को मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस के प्रांत अध्यक्ष माननीय वीरेंद्र खोगल जी ने प्रांतीय कार्यकारिणी में उप प्रांत अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है
Image
हजारों साल पहले के जीवाश्म और महात्मा गांधी से जुड़ी दुर्लभ वस्तुओं के देखने का मौका।
Image
लायंस क्लब्स डिस्ट्रिक्ट की ओर से 500 पी पी ई किट  व 800 मास्क मेडिकल कॉलेज को भेट*
Image
Taiwan’s AI Solutions and Cyber Security ProductsFlourish amid Growing Global Trend
Image
<no title>श्रीराम ताम्रकर स्मृति फिल्म प्रसंग में 'नई सदी के सिनेमा' और 'साम्प्रदायिकता के विरूद्ध सिनेमा' पर की गई बात 
Image