*अभिभाषक संघ महु को मिला स्वच्छता के लिए प्रदेश का प्रथम सर्वश्रेष्ठ सम्मान l*
*जिंदगी में नौ असंभव विकाराे काे निकाल देने पर हम सफल और सार्थक होंगे ...श्री सोलंकी*
इंदौर(महु ) अभिभाषक संघ महु द्वारा परंपरा अनुसार अन्नकूट महोत्सव एवं दीपावली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया उक्त कार्यक्रम में म.प्र .राज्य अधिवक्ता परिषद् द्वारा स्वच्छता के लिये प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ प्रथम अभिभाषक संघ घोषित कर पुरस्कृत किया गया !दीपावली मिलन एवं अनकूट महाउत्सव की शुरुआत न्यायालय परिसर स्थित न्याय भैरों मंदिर में महाआरती कर की गई तत्पश्चात कार्यक्रम के विशेष अतिथि राज्य अधिवक्ता परिषद के वर्तमान सदस्य श्री भूप नारायण सोलंकी एडवोकेट ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहाँ की हर मनुष्य को जिंदगी में नो असंभव विकारों निति,निगाह,चाल-चरित्र,वाणी,विचार और व्यवहारको निकाल देना चाहिए ताकि जिंदगी सफल और सार्थक बन सके इसके साथ ही अभिभाषक संघ महू की उत्कृष्ट कार्यशैली व स्वच्छता अभियान के लिए भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उत्कृष्ट आयम स्थापित करने पर प्रदेश की प्रथम सर्वश्रेष्ठ बार होने का गौरव प्राप्त हाेने पर अभिभाषक संघ महु को बधाई भी दी इसी कड़ी में राज्य अधिवक्ता परिषद् के सदस्य श्री भूपनारायण सिंह सोलंकी एडवोकेट व श्री एस के गुप्ता द्वारा राज्य अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष श्री शिवेंद्र उपाध्याय द्वारा जारी सम्मान प्रमाण पत्र बार को सोपा जिसके चलते
अभिभाषक संघ महु द्वारा सम्मानित अतिथियों का स्वागत कर आभार प्रकट किया कार्यक्रम में अध्यक्षता अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक गुप्ता ने की तथा विशेष अतिथि के रूप प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विकास चंद्र मिश्र व एडीजे श्री मति सोनल पटेल उपस्थित रहे, कार्यक्रम में वरिष्ठ अभिभाषक श्याम सुन्दर जी महेश्वरी,अरुण बाथम, सुश्री गीता लखवानी हंसराज वर्मा,अशोक जायसवाल ,दिनेश महेश्वरी, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष रवि आर्य,सचिव मनिषदत पांडे,पुर्व सचिव भारत सिंह ठाकुर,उमेश चौरसिया,मृणाल पंत अब्दुल अब्बास खान,अनिल केथवास,शहजाद खान,सहित बडी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष श्री रवि आर्य ने कर आभार व्यक्त किया कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात कार्यक्रम में मौजूद राज्य अधिवक्ता परिषद से श्री सोलंकी को अपनी समस्या भी बताई जिसका शीघ्र ही श्री सोलंकी ने निराकरण करने की बात कही!