*आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत इंदौर जिले में अभिनव पहल*
------
*मध्यप्रदेश में पहली बार लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत चिन्हित सेवाओं के प्रमाण-पत्र घर बैठे मिलेंगे*
इंदौर 14 नवम्बर,2019
इंदौर जिले में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव द्वारा अभिनव पहल की जा रही है। इस कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने के लिये मध्यप्रदेश में पहली बार अब लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत चिन्हित सेवाओं के प्रमाण-पत्र घर बैठे मिलेंगे। आवेदक इस सेवा का लाभ लेने लिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते है अथवा लोक सेवा गारंटी केन्द्र पर पहुंचकर आवेदन दे सकते है। उन्हें निर्धारित 50 रूपये जमा करने पर 24 घंटे के भीतर घर बैठे प्रमाण-पत्र मिलेगा।
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव ने बताया कि प्रदेश में अपनी तरह की पहली एवं अनुठी इस योजना का क्रियान्वयन शीघ्र शुरू किया जा रहा है। इस संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये है। बताया गया है कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत चिन्हित छ: तरह के प्रमाण-पत्र आवेदकों को घर बैठे प्राप्त होंगे। प्रमाण-पत्र पहुंचाने के लिये लिफाफे की डिजाईन भी तैयार कर ली गई है। बताया गया कि आवेदक इंदौर नगर निगम क्षेत्र में संचालित तीन लोक सेवा गारंटी केन्द्रों में से किसी भी एक लोक सेवा गारंटी केन्द्र पर पहुंचकर आवेदन कर सकते है अथवा ऑनलाइन भी घर बैठे आवेदन दे सकते है। आवेदक लोक सेवा केन्द्र पर आवेदन करने आते हैं एवं चयनित कुछ सेवाओं की प्राप्ति हेतु होम डिलिवरी ऑपशन का चयन करते हैं तो आवेदक ने जिस सेवा के लिए आवेदन किया था उसका निराकरण हो जाने के उपरांत प्रमाण-पत्र अथवा दस्तावेज का प्रिंट लोक सेवा केन्द्र द्वारा निकाला जायेगा | उक्त प्रमाण-पत्र/ दस्तावेज को एक लिफाफे में पैक कर आवेदक द्वारा बताये गये पते को अंकित किया जाकर डिलिवरी वेंडर को सीलबंद करके दिया जायेगा उक्त कार्य के लिए संबंधित लोक सेवा केन्द्र को राशि 50 रूपये का अतिरिक्त भुगतान आवेदक से प्राप्त होगा।
आवेदकों को कानूनी बाध्यता के कारण स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र तथा आय प्रमाण पत्र ,चालू खसरा तथा बी-1 खतौनी की प्रतिलिपियो (नवीन), जन्म अथवा मृत्यु की अप्राप्यता प्रमाण पत्र प्रदाय किये जायेंगे।