*आबकारी वृत्त आंतरिक क्र.-1(इंदौर) शातिर शराब तस्कर क्रमशः 69.12 बल्कलीटर तथा 63.0 बल्कलीटरअवैध शराब के साथ गिरफ्तार बाइक जब्त*

  *आबकारी वृत्त आंतरिक क्र.-1(इंदौर) शातिर शराब तस्कर क्रमशः 69.12 बल्कलीटर तथा 63.0 बल्कलीटरअवैध शराब के साथ गिरफ्तार बाइक जब्त*


इंदौर l कलेक्टर  लोकेश जाटव के आदेश एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्री राजनारायण सोनी द्वारा जिला इंदौर को "ग्रीन सर्कल-क्लीन सर्कल"* बनाये जाने हेतु दिये निर्देशानुसार इंदौर जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन, विक्रय,एवं चौर्यनयन के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत दिनांक 29.11.2019 को सामूहिक दबिश में *आबकारी वृत्त आंतरिक क्र.1 प्रभारी उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह* की  टीम द्वारा अवैध मदिरा विक्रय और संग्रह के विरुद्ध बडी कार्यवाही की गई।  
आज  मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर  ग्राम कनाडिया से शातिर अपराधी बहादुर सिंह पिता अनूप सिंह 45 वर्ष निवासी-ग्राम कनाडिया इंदौर के आधिपत्य से 384पाव (69.12बल्कलीटर) देशी मदिरा जब्त की गई  तथा दूसरी कार्यवाही में आरोपी प्रदीप यादव पिता संतलाल यादव को स्पलेंडर मोटरसाइकिल MP09/MV/5954 से थैलों एवं बैग मे 350पाव (63.0 बल्कलीटर) देशी मदिरा  का अवैध परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया.. दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध  म.प्र. आबकारी अधिनियम  की धारा 34(1) क , 34(2) का प्रकरण पंजीबध्द कर दोनों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर ज्युडिशियल रिमाण्ड में भेजा गया... प्रकरण में  विवेचना जारी है .. दोनों प्रकरणों में जब्तशुदा मदिरा का बाजार मूल्य  44040 /- रुपये और जप्त  वाहन का बाजार मूल्य 40000/- है..


Popular posts
राजनीतिज्ञों, पीने के पानी की चिंता करो*  
पूर्व डीजीपी मुकर्जी हुए पंच तत्व में विलीन।
Image
संजय जैन को मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस के प्रांत अध्यक्ष माननीय वीरेंद्र खोगल जी ने प्रांतीय कार्यकारिणी में उप प्रांत अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है
Image
25 बार चिदम्बरम को जमानत देने वाले न्यायाधीश की भी जांच होनी चाहिये ये माजरा क्या है.? काँग्रेस द्वारा किया गया विश्व का सबसे बड़ा घोटाला खुलना अभी बाकी है......बहुत बड़े काँग्रेसी और ब्यूरोक्रैट्स पकड़े जायेंगे। इसलिये चिदम्बरम को बार -बार जमानत दी जा रही है।*
श्रीकृष्ण ने प्रण किया था कि मैं शिशुपाल के 100 अपमान क्षमा करूंगा अर्थात उसे सुधरने के 100 मौके दूंगा। लेकिन यह प्रण क्यों किया था? इसके लिए पढ़िये पुरी कथा।