*आबकारी वृत्त आंतरिक-2(इंदौर) बडी कार्रवाई*
*शातिर तस्कर को 54 लीटर अवैध शराब के साथ पकडा,बाइक जब्त*
इंदौर कलेक्टर श्री लोकेश जाटव के आदेश एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्री राजनारायण सोनी द्वारा जिला इंदौर को "ग्रीन सर्कल-क्लीन सर्कल बनाये जाने हेतु दिये निर्देशानुसार इंदौर जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन, विक्रय,एवं चौर्यनयन के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत दिनांक 29.11.2019 को कंट्रोलर संतोष सिंह कुशवाहा एवं एडीओ वीके वर्मा के मार्गदर्शन में *आबकारी वृत्त आंतरिक-2 प्रभारी मीरा सिंह, उपनिरीक्षक* की टीम द्वारा अवैध मदिरा विक्रय और संग्रह के विरुद्ध बडी कार्रवाई की गई।
आज मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर रेलवे ब्रिज राउ के पास शातिर तस्कर दिनेश नरवरिया पिता दशरथ नरवरिया 28 वर्ष निवासी सोमनाथ की नई चाल थाना एमआईजी इंदौर हाल सुरेश सेन का मकान नयापुरा राऊ थाना राऊ को मोटरसाइकिल से अवैध मदिरा परिवहन करते हुए पकड़ा। तलाशी लेने पर आरोपी की बाइक की पिछली सीट पर बंधी दो बोरियों में 150-150 पाव लाल मशाला शराब भरी मिलने और उसके पास शराब परिवहन के दस्तावेज नहीं मिलने पर के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की 34(1) क , धारा 34(2) का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी के आधिपत्य से 300 पाव लाल मशाला कीमती 25000 रुपये और जप्त वाहन होंडा सीबी शाइन (एमपी09वीजे 4208) कीमती 45 हजार रुपए= कुल लगभग 70 हज़ार रुपए का माल जब्त किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
*इन्होंने की कार्रवाई*
*आज की कार्यवाही आबकारी वृत्त आंतरिक-2 प्रभारी मीरा सिंह, उपनिरीक्षक* के नेतृत्व में मुख्य आरक्षक बद्री सिंह जामरा, आरक्षक और बलवीर जादौन द्वारा की गई।