*आबकारी वृत्त आंतरिक-2(इंदौर) बडी कार्रवाई*    *शातिर तस्कर को  54 लीटर  अवैध शराब के साथ पकडा,बाइक जब्त*

  *आबकारी वृत्त आंतरिक-2(इंदौर) बडी कार्रवाई*


   *शातिर तस्कर को  54 लीटर  अवैध शराब के साथ पकडा,बाइक जब्त*


   इंदौर कलेक्टर श्री लोकेश जाटव के आदेश एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्री राजनारायण सोनी द्वारा जिला इंदौर को "ग्रीन सर्कल-क्लीन सर्कल बनाये जाने हेतु दिये निर्देशानुसार इंदौर जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन, विक्रय,एवं चौर्यनयन के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत दिनांक 29.11.2019 को  कंट्रोलर संतोष सिंह कुशवाहा एवं एडीओ वीके वर्मा के मार्गदर्शन में *आबकारी वृत्त आंतरिक-2 प्रभारी मीरा सिंह, उपनिरीक्षक* की  टीम द्वारा अवैध मदिरा विक्रय और संग्रह के विरुद्ध बडी कार्रवाई की गई।  
आज  मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर रेलवे ब्रिज राउ के पास  शातिर तस्कर दिनेश नरवरिया पिता दशरथ नरवरिया 28 वर्ष निवासी सोमनाथ की नई चाल थाना एमआईजी इंदौर हाल सुरेश सेन का मकान नयापुरा राऊ थाना राऊ को मोटरसाइकिल से अवैध मदिरा परिवहन करते हुए पकड़ा। तलाशी लेने पर  आरोपी की बाइक की पिछली सीट पर बंधी दो बोरियों में 150-150 पाव लाल मशाला शराब भरी मिलने और उसके पास शराब परिवहन के दस्तावेज नहीं मिलने पर  के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की 34(1) क , धारा 34(2) का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी के आधिपत्य से  300 पाव लाल मशाला कीमती 25000  रुपये और जप्त वाहन होंडा सीबी शाइन (एमपी09वीजे 4208) कीमती 45 हजार रुपए= कुल लगभग 70 हज़ार रुपए का माल जब्त किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।


*इन्होंने की कार्रवाई*


*आज की कार्यवाही आबकारी वृत्त आंतरिक-2 प्रभारी मीरा सिंह, उपनिरीक्षक*  के नेतृत्व में मुख्य आरक्षक बद्री सिंह जामरा, आरक्षक और बलवीर जादौन द्वारा की गई।


Popular posts
राजनीतिज्ञों, पीने के पानी की चिंता करो*  
संजय जैन को मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस के प्रांत अध्यक्ष माननीय वीरेंद्र खोगल जी ने प्रांतीय कार्यकारिणी में उप प्रांत अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है
Image
25 बार चिदम्बरम को जमानत देने वाले न्यायाधीश की भी जांच होनी चाहिये ये माजरा क्या है.? काँग्रेस द्वारा किया गया विश्व का सबसे बड़ा घोटाला खुलना अभी बाकी है......बहुत बड़े काँग्रेसी और ब्यूरोक्रैट्स पकड़े जायेंगे। इसलिये चिदम्बरम को बार -बार जमानत दी जा रही है।*
श्रीकृष्ण ने प्रण किया था कि मैं शिशुपाल के 100 अपमान क्षमा करूंगा अर्थात उसे सुधरने के 100 मौके दूंगा। लेकिन यह प्रण क्यों किया था? इसके लिए पढ़िये पुरी कथा।  
Taiwan’s AI Solutions and Cyber Security ProductsFlourish amid Growing Global Trend
Image