*आबकारी विभाग द्वारा अवैध रूप से ले जायी जा रही शराब जब्त की ,,

*आबकारी विभाग द्वारा अवैध रूप से ले जायी जा रही शराब जब्त की ,,*
----------------------------------------------------
*इंदौर ,दिनांक 27 नवंबर 2019।*  आज अलसुबह आबकारी व्रत भोई मोहल्ला द्वारा आरोपी सुनील पिता विष्णु से एक्टिवा वाहन पर अवैध रूप से परिवहन करते हुए 4 पेटी देसी मसाला मदिरा बरामद कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34 (1) के तहत कार्रवाई की गई....... अनुसंधान जारी है । इसके अलावा भीलपल्टन से सोनू के यहां से भी सुबह 5.40 बजे ही  73 पाव देशी प्लेन जब्त कर मुकदमा दर्ज किया ।


Popular posts
राजनीतिज्ञों, पीने के पानी की चिंता करो*  
पूर्व डीजीपी मुकर्जी हुए पंच तत्व में विलीन।
Image
संजय जैन को मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस के प्रांत अध्यक्ष माननीय वीरेंद्र खोगल जी ने प्रांतीय कार्यकारिणी में उप प्रांत अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है
Image
25 बार चिदम्बरम को जमानत देने वाले न्यायाधीश की भी जांच होनी चाहिये ये माजरा क्या है.? काँग्रेस द्वारा किया गया विश्व का सबसे बड़ा घोटाला खुलना अभी बाकी है......बहुत बड़े काँग्रेसी और ब्यूरोक्रैट्स पकड़े जायेंगे। इसलिये चिदम्बरम को बार -बार जमानत दी जा रही है।*
श्रीकृष्ण ने प्रण किया था कि मैं शिशुपाल के 100 अपमान क्षमा करूंगा अर्थात उसे सुधरने के 100 मौके दूंगा। लेकिन यह प्रण क्यों किया था? इसके लिए पढ़िये पुरी कथा।