*आबकारी महू (इंदौर) की फिर बडी कार्यवाही*
सहायक आयुक्त *राजनारायण सोनी* जी के आदेश पर व कंट्रोलर *संतोष सिंह कुशवाहा* के मार्गदर्शन में आज आबकारी वृत महू आ की टीम द्वारा अवैध मदिरा विक्रय ,संग्रह, के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई।
आज पिग्डम्बर ,किशनगंज के कुख्यात ब्लैकर संतोष बागरी को सुबह मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर किशनगंज में मोटरसाइकिल पे 6 पेटी प्लेन मदिरा परिवहन करते हुए पकड़ा। आरोपी संतोष बागरी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क व संशोधन 2000 की धारा 34(2) का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी के आधिपत्य से जप्त वाहन और मदिरा का कुल बाजार मूल्य लगभग 70000 हज़ार रुपए है।
आरोपी एक काले रंग की मोटरसायकिल पर इस क्षेत्र में अवैध मदिरा सप्लाई का काम करता था।
आज की कार्यवाही वृत प्रभारी *मनीष राठौर* के नेतृत्व में आरक्षक ओम राठौर सावन सिसोदिया अजय चंद्रवाल द्वारा कार्यवाही की गई।
आज की कार्यवाही में टीम का विशेष सहयोग सहायक जिला आबकारी अधिकारी एन पी सिंह व राजीव मुदगल तथा आबकारी उपनिरिक्षक मनमोहन शर्मा का रहा।