स्वास्थ्य मंत्री श्री सिलावट ने किया सघन भ्रमण लार्वा खोजी दल की कार्य पद्धति को देखा l

 


 


स्वास्थ्य मंत्री श्री सिलावट ने किया सघन भ्रमण
लार्वा खोजी दल की कार्य पद्धति को देखा l



इंदौर 13 अक्टूबर,2019
स्वास्थ्य मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों का सघन भ्रमण किया । इस दौरान उन्होंने मलेरिया तथा डेंगू के बारे में अधिकारियों से चर्चा कर जानकारी ली। उन्होंने अपने भ्रमण के दौरान मलेरिया विभाग के लार्वा खोजी दल की कार्य पद्धति को भी देखा।
 मंत्री श्री सिलावट ने आज अपने भ्रमण के दौरान मूसाखेड़ी, विराटनगर, खजराना सहित अन्य क्षेत्रों में डेंगू के लार्वा देखे। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इन क्षेत्रों में जन जागरूकता लाने के निर्देश दिये। उन्होंने नगर निगम के कमिश्नर से कहा कि वे इन क्षेत्रों में  निरन्तर फॉगिंग करवायें। श्री सिलावट ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि शहर में सजगता रखी जाये। नागरिकों को जागरूक बनाया जाये।