श्री गुरु गोविंद सिंग द्वार का भूमि पूजन गुरु चरणों मे अरदास कर किया गया l

   श्री गुरु गोविंद सिंग द्वार का भूमि पूजन गुरु चरणों मे अरदास कर किया गया l


इंदौर । शिक्षा और खेल मंत्री जीतू पटवारी जी द्वारा सन्त बाबा घोला सिंह जी अगुवाई में चौइथराम मंडी चौहरा पर श्री गुरु गोविंद सिंग द्वार का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर सिख समाज के प्रभुत्वजन एवम सिख संगत समलित हुई।कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष रिंकू भाटिया,सेक्रेटरी जसबीर सिंह गांधी,इंदर सिंह छाबरा(दादा),डॉ मखीजा,बॉबी छाबरा,जय हार्डिया,राजु भाटिया,दिलीप सूरागे,बंटी देओल सहीत बड़ी संख्या में सिख संगत मोजुद थी।कार्यक्रम में जीतू पटवारी जी,रिंकू भाटिया जी,जसबीर सिंह गांधी जी,जसवंत सिंह ज्ञानी एवम वीनू छाबरा ने भी संबोधीत किया l


Popular posts
Enjoy a breath of clean, fresh air with Taiwan Excellence¬
राजनीतिज्ञों, पीने के पानी की चिंता करो*  
पूर्व डीजीपी मुकर्जी हुए पंच तत्व में विलीन।
Image
संजय जैन को मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस के प्रांत अध्यक्ष माननीय वीरेंद्र खोगल जी ने प्रांतीय कार्यकारिणी में उप प्रांत अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है
Image
25 बार चिदम्बरम को जमानत देने वाले न्यायाधीश की भी जांच होनी चाहिये ये माजरा क्या है.? काँग्रेस द्वारा किया गया विश्व का सबसे बड़ा घोटाला खुलना अभी बाकी है......बहुत बड़े काँग्रेसी और ब्यूरोक्रैट्स पकड़े जायेंगे। इसलिये चिदम्बरम को बार -बार जमानत दी जा रही है।*