शासकीय पत्राचारों में पदनाम के साथ-साथ नाम भी अंकित करने के निर्देश* 

*शासकीय पत्राचारों में पदनाम के साथ-साथ नाम भी अंकित करने के निर्देश* 


ग्वालियर। शासकीय पत्राचारों में पदनाम की सील के साथ-साथ नाम भी अंकित किया जाए। संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा ने संभाग के सभी कलेक्टरों, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को पत्र लिखकर यह निर्देशित किया है। 
 
संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा ने पत्र लिखकर संभाग के कलेक्टरों और सीईओ जिला पंचायत से कहा है कि प्राय: देखने में आता है कि शासकीय पत्राचारों में पदनाम की सील के साथ संबंधित अधिकारी का नाम अंकित नहीं किया जा रहा है। संभाग के सभी जिलों में अधिकारी शासकीय पत्राचारों में पदनाम की सील के साथ-साथ अपना नाम भी अंकित करें। इस संबंध में संभाग के सभी जिला कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत अपने सभी अधीनस्थ विभागीय अधिकारियों को भी उक्त आशय के आदेश प्रसारित करें। इसके साथ ही भविष्य में किए जाने वाले शासकीय पत्राचारों में पदनाम की सील के साथ-साथ नाम भी अंकित किया जाए।


Popular posts
संजय जैन को मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस के प्रांत अध्यक्ष माननीय वीरेंद्र खोगल जी ने प्रांतीय कार्यकारिणी में उप प्रांत अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है
Image
25 बार चिदम्बरम को जमानत देने वाले न्यायाधीश की भी जांच होनी चाहिये ये माजरा क्या है.? काँग्रेस द्वारा किया गया विश्व का सबसे बड़ा घोटाला खुलना अभी बाकी है......बहुत बड़े काँग्रेसी और ब्यूरोक्रैट्स पकड़े जायेंगे। इसलिये चिदम्बरम को बार -बार जमानत दी जा रही है।*
श्रीकृष्ण ने प्रण किया था कि मैं शिशुपाल के 100 अपमान क्षमा करूंगा अर्थात उसे सुधरने के 100 मौके दूंगा। लेकिन यह प्रण क्यों किया था? इसके लिए पढ़िये पुरी कथा।  
Taiwan’s AI Solutions and Cyber Security ProductsFlourish amid Growing Global Trend
Image
Enjoy a breath of clean, fresh air with Taiwan Excellence¬