*शासकीय पत्राचारों में पदनाम के साथ-साथ नाम भी अंकित करने के निर्देश*
ग्वालियर। शासकीय पत्राचारों में पदनाम की सील के साथ-साथ नाम भी अंकित किया जाए। संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा ने संभाग के सभी कलेक्टरों, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को पत्र लिखकर यह निर्देशित किया है।
संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा ने पत्र लिखकर संभाग के कलेक्टरों और सीईओ जिला पंचायत से कहा है कि प्राय: देखने में आता है कि शासकीय पत्राचारों में पदनाम की सील के साथ संबंधित अधिकारी का नाम अंकित नहीं किया जा रहा है। संभाग के सभी जिलों में अधिकारी शासकीय पत्राचारों में पदनाम की सील के साथ-साथ अपना नाम भी अंकित करें। इस संबंध में संभाग के सभी जिला कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत अपने सभी अधीनस्थ विभागीय अधिकारियों को भी उक्त आशय के आदेश प्रसारित करें। इसके साथ ही भविष्य में किए जाने वाले शासकीय पत्राचारों में पदनाम की सील के साथ-साथ नाम भी अंकित किया जाए।