पत्रकारों ने दशहरा दीपावली मिलन समारोह मनाया
..................................
इंदौर .मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई इंदौर द्वारा दशहरा व दीपावली मिलन समारोह सोमवार को अन्नपूर्णा थाने के समीप ताश ग्रीन रेस्टोरेंट पर आयोजित किया गया जिसमें आगामी वर्ष के लिए सदस्यता अभियान और दिसंबर माह 2019 होने वाले कार्यक्रम पर विचार किया गया . हमारे साथी सदस्य हेमंत जीजैन द्वारा दैनिक समाचार पत्र बिजनेस दर्पण प्रकाशित किया जाना है जिसके संयुक्त तत्वाधान में दिसंबर में मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का कार्यक्रम आयोजित किया जाना है. इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष जी हमारे मार्गदर्शक श्री शलभजी भदोरिया मौजूद रहेंगे . साथ ही आगामी वर्ष के लिए सभी सदस्यों को नए 5-5 सदस्य बनाने की जिम्मेदारी दी गई. पदाधिकारियों के लिए कम से कम 10 सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया जो कि मैदानी पत्रकार और विशुद्ध रूप से पत्रकारिता से जुड़े हुए हो. दशहरा व दीपावली मिलन समारोह में इंदौर संभाग महासचिव धर्मेंद्र शुक्ला, जिला अध्यक्ष गिरीश कानूनगो ,महासचिव लोकेंद्र सिंह धनवार, उपाध्यक्ष राजेंद्र खंडेलवाल, संगठन मंत्री सरिता काला ,कन्नू विश्वकर्मा, श्रीराम कर्मा, मुरली खंडेलवाल , रूपेंद्र सिंह चौहान ,सदाशिव पारिया, निलेश गुप्ता, मुरारीजी, वैभव कासलीवाल ,रश्मि किंगरानी ,शरद जैन ,अशोक शर्मा ,विनोद शर्मा ,हेमंत जैन आदि शामिल थे.
*पत्रकारों ने दशहरा दीपावली मिलन समारोह मनाया *