नेहरू पार्क में संभागायुक्त श्री त्रिपाठी, कलेक्टर श्री जाटव सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों और शहर के विभिन्न वर्गों ने किताबें जमा कर ओपन लायब्रेरी का शुभारंभ किया l


   नेहरू पार्क में संभागायुक्त श्री त्रिपाठी, कलेक्टर श्री जाटव सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों और शहर के विभिन्न वर्गों ने किताबें जमा कर ओपन लायब्रेरी का शुभारंभ किया l
 इंदौर 5 अक्टूबर, 2019
 इंदौर में आज पुस्तक पाठकों के लिये एक नई सौगात दी गई है। कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव की पहल पर जिला प्रशासन और स्मार्ट सिटी परियोजना द्वारा नेहरू पार्क में ओपन लायब्रेरी स्थापित की गई है। इस ओपन लायब्रेरी का शुभारंभ आज यहाँ संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी, कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव ने स्वयं पुस्तकें जमा कर किया। इस अवसर पर समाज के विभिन्न वर्गों में दानदाताओं ने भी पुस्तकें ज्ञान पात्र में दान की। 
 पुस्तकें दान करने वालों में भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सुश्री अदिती गर्ग, वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रवीण खारीवाल, भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी श्री सी.बी. सिंह, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी श्री रामेश्वर गुप्ता, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. विजयसेन यशलहा सहित अन्य दानदाता शामिल हैं। इस अवसर पर संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी ने कहा कि यह लायब्रेरी नये कान्सेप्ट पर शुरू की जा रही है। यह लायब्रेरी ज्ञान का भण्डार बढ़ाने में निश्चित रूप से सफल होगी। ज्ञान का भण्डार यहां ओपन रहेगा। हर पाठक को उनकी पसंद की पुस्तकें मिलें, यह जनता को तय कर अधिक से अधिक संख्या में पुस्तकें यहां रखें, ज्ञान पात्र में दान करना होगी। उन्होंने कहा कि इंदौर की गौरवशाली परम्परा रही है कि जनभागीदारी से संचालित योजनाओं को निश्चित ही सफलता मिलती है। इंदौर की जागरूक नागरिकों के सहयोग से जनता इस लायब्रेरी का सार्थक उपयोग करेगी। 
 इस अवसर पर कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव ने कहा कि यह पुस्तकालय जनता के लिये जनता के द्वारा संचालित की जायेगी। जनभागीदारी से इस पुस्तकालय को पाठकों के लिये उपयोगी बनाने का प्रयास किया जायेगा। हमारा प्रयास रहेगा कि जनता के सहयोग से पाठकों को उनके पसंद की हर विषय की पुस्तकें मिलें। उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस ओपन लायब्रेरी के लिये अधिक से अधिक पुस्तकें दान करें। उन्होंने बताया कि दान की गई पुस्तकों की सुरक्षा के भी बेहतर इंतजाम रहेंगे। किताबों को श्रेणीकृत करके रखा जायेगा। इसके लिये शुरूआत में रजिस्टर रखा जा रहा है। साथ ही इसके बाद ई-लायब्रेरी के रूप में भी इसे स्थापित करने के प्रयास होंगे। लायब्रेरी के संचालन के लिये श्री संदीप पाटोदी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि नेहरू पार्क के बाद अब मेघदूत गार्डन में भी इस तरह की लायब्रेरी स्थापित की जायेगी। 
     नेहरू पार्क में उदघाटन के पश्चात बड़ी संख्या में विद्यार्थी भी दिखायी दिये। वह सभी खुश थे। उनमें से मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नेट) की तैयारी करने वाले वेदान्त राय ने बताया कि यह ओपन लायब्रेरी निश्चित ही हमारे लिये उपयोगी होगी। हम यहां हर शनिवार और रविवार दो दिन अध्ययन करने आते हैं। दानदाता अगर हमारे विषयों की पुस्तकें भेंट करेंगे तो हमें प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिये निश्चित ही मदद मिलेगी। ऐसे ही विचार यहां रोजाना पढ़ने आने वाले मालवा मिल निवासी चंदन बिसे, हिमांशु दीवान तथा पलासिया के रहने वाले विकास ठाकुर के भी थे। उन्होंने बताया कि हम सब यहां प्रतिदिन पढ़ने आते हैं। किताबें मिलेंगी तो हमारे ज्ञान का भण्डार बढ़ेगा। 
 उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव की पहल पर आम जरूरतमंद पाठकों को सहज रूप से बगैर किसी नियम-कायदे के आसानी से पुस्तकें प्राप्त हो, इसके लिये  “नो हिसाब-सिर्फ किताब” अवधारणा पर ओपन लाइब्रेरी स्थापना की योजना शुरू की गई है। कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव ने नागरिकों और संस्थाओं से अपील की है कि वे इस योजना से जुड़े तथा जरूरतमंदों की मदद करें। ऐसे नागरिक और संस्थाओं से भी उन्होने अपील की है, जिनके यहां जरूरत के बाद पुस्तकें रखी हुई है। उनसे कहा गया है कि अपने यहां रखी पुस्तकें ओपन लाइब्रेरी के लिये दान करें। विद्यादान सबसे बड़ा दान होता है।


Popular posts
राजनीतिज्ञों, पीने के पानी की चिंता करो*  
पूर्व डीजीपी मुकर्जी हुए पंच तत्व में विलीन।
Image
संजय जैन को मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस के प्रांत अध्यक्ष माननीय वीरेंद्र खोगल जी ने प्रांतीय कार्यकारिणी में उप प्रांत अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है
Image
25 बार चिदम्बरम को जमानत देने वाले न्यायाधीश की भी जांच होनी चाहिये ये माजरा क्या है.? काँग्रेस द्वारा किया गया विश्व का सबसे बड़ा घोटाला खुलना अभी बाकी है......बहुत बड़े काँग्रेसी और ब्यूरोक्रैट्स पकड़े जायेंगे। इसलिये चिदम्बरम को बार -बार जमानत दी जा रही है।*
श्रीकृष्ण ने प्रण किया था कि मैं शिशुपाल के 100 अपमान क्षमा करूंगा अर्थात उसे सुधरने के 100 मौके दूंगा। लेकिन यह प्रण क्यों किया था? इसके लिए पढ़िये पुरी कथा।