कुशवाह समाज करेगा समाजजनों की जनगणना  अखिल भारतीय युवक-युवती परिचिय सम्मेलन 20 को l

कुशवाह समाज करेगा समाजजनों की जनगणना 
अखिल भारतीय युवक-युवती परिचिय सम्मेलन 20 को l



इंदौर। जिले मेें हमारे कितने समाजजन हैं और वे क्या व्यवसाय या नौकरी करते हैं, कहां रहते हैं और उनके परिवार में कितने सदस्य हैं। इन सबकी जानकारी जुटाने के लिए कुशवाह समाज द्वारा समाजजनों की जनगणना का अभियान चलाया जाएगा, जिसकी शुरूआत 20 अक्टूबर को शहर में होने वाले कुशवाह समाज के अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन से की जाएगी। 
अखिल भारतीय कुशवाह महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुशवाह और जिलाध्यक्ष अजित कुशवाह ने बताया कि महासभा एवं कुशवाह समाज के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 20 अक्टूबर परदेशीपुरा इलाके में राष्ट्रीय स्तर पर युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसके एक दिन पूर्व महासभा की राष्ट्रीय बैठक 19 अक्टूबर को होगी। परिचय सम्मेलन में देश भर से 1000 प्रविष्टियों के आने का अनुमान है। सम्मेलन में विधायक मुख्य अतिथि विधायक महेंद्र हार्डिया, समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी वर्मा, भाजपा पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भगतसिंग कुुशवाह, सतना के कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाह रहेंगे। इस अवसर पर कुशवाह समाज के जनगणना पत्रक विमोचन कर इसी दिन से जनगणना कार्य शुरू किया जाएगा। साथ ही जिले की सभी विधानसभा में कुशवाह समाज की विधानसभा कार्यकारिणी बनाई जाएगी। वर्तमान में भी शहर में समाज की सदस्यता अभियान चल रहा है जिसके प्रभारी राकेश कुशवाह को बनाया गया है। 
परिचय सम्मेलन को लेकर बापट चौराहे के समीप महासभा के सदस्यों और समाजजनों की एक बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें परिचय सम्मेलन पत्रक का विमोचन किया गया और समाजजनों के घर-घर तक इस सम्मेलन की जानकारी पहुंचाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजेश कुशवाह, नारायणसिंग कुशवाह, भवानी कुशावह, बीके सिंग, राधा कुशवाह ,किशोरीलाल कुशवाह,भगवानदास कुशवाह, रंजना कुशवाह सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।


Popular posts
25 बार चिदम्बरम को जमानत देने वाले न्यायाधीश की भी जांच होनी चाहिये ये माजरा क्या है.? काँग्रेस द्वारा किया गया विश्व का सबसे बड़ा घोटाला खुलना अभी बाकी है......बहुत बड़े काँग्रेसी और ब्यूरोक्रैट्स पकड़े जायेंगे। इसलिये चिदम्बरम को बार -बार जमानत दी जा रही है।*
Enjoy a breath of clean, fresh air with Taiwan Excellence¬
राजनीतिज्ञों, पीने के पानी की चिंता करो*  
पूर्व डीजीपी मुकर्जी हुए पंच तत्व में विलीन।
Image
संजय जैन को मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस के प्रांत अध्यक्ष माननीय वीरेंद्र खोगल जी ने प्रांतीय कार्यकारिणी में उप प्रांत अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है
Image