इंदौर की गौरवशाली परम्परा के अनुरूप मैग्निफिसेंट एमपी में आने वाले मेहमानों का किया जाये स्वागत-सत्कार – कलेक्टर श्री जाटव की अपील l

 


      इंदौर की गौरवशाली परम्परा के अनुरूप मैग्निफिसेंट एमपी में आने वाले मेहमानों का किया जाये स्वागत-सत्कार – कलेक्टर श्री जाटव की अपील l



इंदौर 10 अक्टूबर 2019
       “अतिथि देवो भव:” भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा है। अतिथियों का स्वागत-सत्कार हमारी परम्परा है। राज्य सरकार के प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन मैग्निफिसेंट एमपी में देश के विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रमुख तथा प्रतिनिधि हिस्सा लेने के लिये 17 अक्टूबर से इंदौर पधार रहे हैं। 
        कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव ने कहा है कि यह दिन इंदौर के लिए ख़ास महत्व का दिन है। हम अपने आचरण और व्यवहार से इस दिन मेहमानों के सामने मालवा विशेषकर इंदौर की गौरवशाली परम्परा का बेहतर उदाहरण तथा उज्जवल छवि प्रस्तुत करें। हमारी संस्कृति और परम्परा के अनुरूप इनका स्वागत-सत्कार उत्सवी माहौल में हो, इसके लिये सभी से अपील की गई है कि इंदौर के प्रमुख मॉल और बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठानों को इस दिन के लिये विशेष रूप से सजाया-संवारा जाये तथा विशेष विद्युत साज-सज्जा की जाये। 
       कलेक्टर श्री जाटव ने नागरिकों से कहा है कि यातायात में भी अनुशासन रखें। इस दिन राजवाड़ा क्षेत्र में “नो कार डे” रखा जाये। राजवाड़ा तथा आसपास के क्षेत्र में कारों का उपयोग नहीं किया जाये। हम अपने घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों की साज-सज्जा और विशेष प्रकाश व्यवस्था कर उत्सव का वातावरण निर्मित करें। जिससे मेहमान इंदौर की एक उज्जवल छवि तथा मालवा की सत्कार परम्परा का उदाहरण भी अपने साथ लेकर जा सकें ।


Popular posts
Enjoy a breath of clean, fresh air with Taiwan Excellence¬
राजनीतिज्ञों, पीने के पानी की चिंता करो*  
पूर्व डीजीपी मुकर्जी हुए पंच तत्व में विलीन।
Image
संजय जैन को मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस के प्रांत अध्यक्ष माननीय वीरेंद्र खोगल जी ने प्रांतीय कार्यकारिणी में उप प्रांत अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है
Image
25 बार चिदम्बरम को जमानत देने वाले न्यायाधीश की भी जांच होनी चाहिये ये माजरा क्या है.? काँग्रेस द्वारा किया गया विश्व का सबसे बड़ा घोटाला खुलना अभी बाकी है......बहुत बड़े काँग्रेसी और ब्यूरोक्रैट्स पकड़े जायेंगे। इसलिये चिदम्बरम को बार -बार जमानत दी जा रही है।*